“तेजस्वी ने राजनीति का एजेंडा ही बदल दिया”, मनोज झा बोले- उनकी यात्रा में दिख रही भीड़ बदलाव का संकेत

Tejashwi Yadav emerging from Laloo Yadav's Shadows: Why he has become the  most watched Bihari leader this season and what that could mean –  Sankarshan Thakur

पटना । बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की “जन विश्वास यात्रा” को लेकर राजद के सांसद मनोज झा ने कहा कि इस यात्रा के प्रति लोगों में काफी उत्साह है।

रात को भी लोग रथ का इंतजार करते हैं, चाहे वह महिला हो, पुरुष हो, युवक हो या बुजुर्ग हो। “तेजस्वी ने राजनीति का एजेंडा ही बदल दिया” राजन नेता ने कहा कि इस यात्रा में स्वस्फूर्त ढंग से जिस प्रकार से सभी वर्गों, समुदायों और सभी आयु वर्गों विशेषकर युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बड़ी संख्या में हो रही है और निर्धारित समय से सात-सात घंटे विलंब से पहुंचने के बाद भी दो-दो बजे रात तक लोग तेजस्वी को अपना आशीर्वाद और प्यार देने के लिए सड़क किनारे प्रतिक्षा कर रहे हैं। इससे भाजपा जबरदस्त रूप से बेचैन हो गई है, इसलिए आनन-फानन में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को बिहार में सभा करने के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने राजनीति का एजेंडा ही बदल दिया है।

उन्होंने नकारात्मक राजनीति से अलग हटकर नौकरी, रोजगार, अस्पताल, शिक्षा जैसे आम लोगों से जुड़े हुए बुनियादी आवश्यकताओं के साथ हीं विकास और विश्वास को राजनीतिक विमर्श के एजेंडे को लोगों के बीच ले जाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की भीड़ तेजस्वी की इस यात्रा के दौरान दिख रही है, वह कहीं ना कहीं बदलाव का संकेत दे रहा है। वहीं, मनोज झा ने कहा कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार तेजस्वी को 26 फरवरी को बांका में रात्रि विश्राम करना था। लेकिन अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार वे 26 फरवरी को कटिहार में हीं रात्रि विश्राम करेंगे और 27 फरवरी को कटिहार से ही आगे की यात्रा शुरू करेंगे।

27 फरवरी को कटिहार, कोढ़ा, कुर्सेला, नवगछिया, भागलपुर, रजौन, बांका, इंग्लिश मोड़, अमरपुर, असरगंज मोड़, संग्रामपुर मोड़, जमुई, लखीसराय, सूर्यगढ़ा होते हुए रात्रि विश्राम मुंगेर में करेंगे। 28 फरवरी को मुंगेर से यात्रा प्रारम्भ कर भगत सिंह चौक, श्रीकृष्ण सेतु , खगड़िया बस स्टैंड, महेशखूंट, करुआ मोड़, पतरघट होते हुए मधेपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे। राजद सांसद ने कहा कि अगले दिन 29 फरवरी को मधेपुरा से यात्रा की शुरुआत कर बैजनाथपुर, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा, मानसी, साहेबपुरकमाल, बलिया, बेगूसराय, बरौनी जिरोमाईल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा होते हुए पटना वापस लौट जाएंगे। बता दें कि 20 फरवरी से ‘जन विश्वास यात्रा’ पर निकले तेजस्वी यादव अब तक राज्य के 26 जिलों में 2100 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा पूरी कर चुके हैं।

follow hindusthan samvad on :