दिल्ली पुलिस ने 22 साल की मशक्कत के बाद हनीफ शेख को किया गिरफ्तार, जानें कौन हैं ये ?
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने हनीफ शेख को गिरफ्तार कर लिया है. यह प्रतिबंधित संगठन सिमी का सदस्य है. दिल्ली पुलिस ने 22 साल की मशक्कत के बाद हनीफ को गिरफ्तार किया। हनीफ शेख के खिलाफ 2001 में यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने बताया कि हनीफ शेख सिमी की पत्रिका ‘इस्लामिक मूवमेंट’ के उर्दू संस्करण का संपादक था. उन्होंने कई युवा मुसलमानों को कट्टरपंथी बनाया।
कैसे पकड़ा गया हनीफ शेख?
2001 में यूएपीए के तहत मामला दर्ज करने के बाद पुलिस को हनीफ शेख को गिरफ्तार करना था, लेकिन समस्या यह थी कि उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस को सिर्फ ‘हनीफ शेख’ नाम पता था. वो भी इसलिए क्योंकि ये ‘इस्लामिक मूवमेंट’ पत्रिका पर छपा था. इस कारण हनीफ शेख की पहचान करना मुश्किल हो गया।
हनीफ सिमी एक खूंखार आतंकवादी है
स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अंकित सिंह ने कहा है कि हनीफ सिमी एक खूंखार आतंकवादी है. वह महाराष्ट्र के भुसावल में रहता था. उनके खिलाफ महाराष्ट्र में यूएपीए और देश विरोधी गतिविधियों के तहत मामले दर्ज किए गए थे। वह महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक और केरल में सिमी की बैठकें आयोजित करने में सक्रिय रूप से शामिल था। वह भी इन बैठकों में हिस्सा लेते थे. 2002 में दिल्ली की एक अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया. पुलिस चार साल से उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच जानकारी मिली कि उसने अपनी पहचान बदल ली है. अब उन्हें मोहम्मद हनीफ के नाम से जाना जाता है. हनीफ भुसावल के एक उर्दू माध्यम नगरपालिका स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहा था। उसके बारे में पूरी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने 22 फरवरी को जाल बिछाया और उसे भुसावल से पकड़ लिया।
कौन हैं हनीफ शेख?
हनीफ शेख ने 1997 में मारुल जलगांव से डिप्लोमा किया। वह 1997 में ही सिमी में शामिल हो गया था. सिमी आतंकियों के संपर्क में आने के बाद वह बेहद कट्टरपंथी हो गया। उसने युवा मुसलमानों को संगठन में शामिल करने के लिए कट्टरपंथी बनाना शुरू कर दिया। 2001 में सिमी के मुखिया साहिद बदर ने हनीफ को ‘इस्लामिक मूवमेंट’ पत्रिका के उर्दू संस्करण का संपादक बनाया. पत्रिका के संपादक के तौर पर हनीफ ने कई भड़काऊ लेख लिखे. जल्द ही उसे दिल्ली के जाकिर नगर स्थित सिमी के मुख्यालय में एक कमरा मिल गया. सिमी के हाई प्रोफाइल आतंकियों सफदर हुसैन नागोरी, अब्दुस शुभान कुरेशी उर्फ तौकीर, नोमान बद्र, शाहनाज हुसैन, सैफ नाचैन और मोहम्मद से करीबी रिश्ते थे. 2001 में एक पुलिस छापे के दौरान हनीफ कुछ अन्य आतंकवादियों के साथ भाग निकला और भूमिगत हो गया।
ने “वाहदत-ए-इस्लाम” नाम से एक नया संगठन शुरू किया
गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अपना ठिकाना बदलता रहा। आख़िरकार वह जलगांव से भुसावल पहुंचे. सिमी पर प्रतिबंध लगने के बाद इसके अधिकांश सक्रिय सदस्य तितर-बितर हो गये। कुछ ने स्वतंत्र रूप से अपनी आतंकवादी गतिविधियाँ जारी रखीं। उसने कई बम फोड़े. इसी बीच सिमी के सदस्यों ने “वाहदत-ए-इस्लाम” नाम से एक नया संगठन शुरू किया। इसका मूल एजेंडा युवा मुसलमानों को एकजुट करना और कट्टरपंथी इस्लाम के सिद्धांत का प्रचार करना है। हनीफ शेख इस संगठन के प्रमुख सदस्यों में से एक हैं. हनीफ के पांच भाई-बहन, एक पत्नी और तीन बच्चे हैं।
follow hindusthan samvad on :