आयुष्मान कार्ड से श्रीमती कविता की हुई निःशुल्क सिजेरियन डिलेवरी
सिवनी, 17 मार्च। शासन की आयुष्मान भारत योजना आज गरीब असहाय लोगों के लिए संजीवनी का काम कर रही है। आयुष्मान भारत ‘’निरामयम’’ योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों को रूपयों के आभाव में गुणवत्तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। आयुष्मान कार्ड धारक परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का मुफ्त ईलाज का लाभ प्राप्त हो रहा है।
ऐसी ही लाभार्थी कुरई तहसील के ग्राम चक्की खमरिया निवासी श्रीमती कविता पति ओमप्रकाश हैं अपनी प्रसव पीड़ा से ग्रसित थी जिनकी चिकित्सकों के मुताबिक सामान्य प्रसव के संकेत नहीं मिल रहे थे। कविता के पति श्री ओमप्रकाश बताते हैं कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अपनी पत्नी का बाहर ईलाज नही करवा पा रहे थे। तभी ओमप्रकाश को आयुष्मान योजना के बारे जानकारी मिली और उन्होंने अपनी समग्र आईडी एवं आधार कार्ड प्रस्तुत कर अपना पंजीयन करवाया एवं गोल्डन कार्ड बनाया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चेतना वान्दरे द्वारा श्रीमती कविता को आयुष्मान भारत योजना के सफलतापूर्वक सिजेरियन डिलेवरी करायी गई। वर्तमान में जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ्य है। उनका आपरेशन आयुष्मान भारत योजना के द्वारा जिला चिकित्सालय में पूर्णतः निःशुल्क हुआ। जिससे कि मरीज एवं उनके परिजन पूर्णरूप से संतुष्ट है।
हिन्दुस्थान संवाद
