ज्योतिषाचार्य अवनीश सोनी को मातृशोक, आज होगा अंतिम संस्कार
सिवनी, 31 जनवरी। नगरीय क्षेत्र स्थित सुभाष वार्ड सुनारी मोहल्ला निवासी योगमाया आफसेट के संचालक साहित्य प्रेमी महेश सोनी जी की पत्नि श्रीमती चन्दा देवी सोनी का बुधवार 31 जनवरी कोे अचानक निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा आज गुरूवार 01 फरवरी को प्रात 10 बजे निज निवास सुनारी मोहल्ला से कटंगी रोड मोक्षधाम के लिये निकाली जायेगी ।
स्वर्गीय चंदादेवी सोनी ज्योतिषाचार्य अवनीश, आशीष, अरुणीश(टप्पी) की माता जी है, उनके निधन पर क्षेत्रीयजनों ने शोक व्यक्त किया है ।