स्पाइसजेट की उड़ान में शौचायल के अंदर एक घंटे फंसा रहा यात्री

की-उड़ान-में-शौचायल-के-अंदर-एक-घंटे-फंसा.jpg

नई दिल्ली। मुंबई से बेंगलुरु जाने वाली मंगलवार की स्पाइसजेट की उड़ान में एक यात्री एक घंटे तक शौचालय के अंदर फंसा रहा। दरवाजे के लॉक में खराबी के कारण यात्री फंस गया था। स्पाइसजेट प्रवक्ता ने बताया यात्रा के दौरान दल ने यात्री को सहायता और मार्गदर्शन प्रदान किया। आगमन पर इंजीनियर ने शौचालय का दरवाजा खोला और यात्री को तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई।

स्पाइसजेट प्रवक्ता ने कहा, मुंबई से बेंगलुरु जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान में लगभग एक घंटे तक शौचालय के अंदर फंसे यात्री को पूरा रिफंड दिया जा रहा है।