लोकसभा चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश और केरल के दौरे पर पीएम मोदी, योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Modi will start Lok Sabha election campaign from Bihar today | PM मोदी 27  जनवरी को बिहार जाएंगे, बेतिया में जनसभा: पहले 13 जनवरी को जाने वाले थे;  रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को

नई दिल्‍ली । लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दक्षिण भारत पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. पीएम मोदी 16-17 जनवरी को आंध्र प्रदेश और केरल के दौरे पर जाएंगे. यहां वो कई सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 16 जनवरी को ढाई बजे आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्थी पहुंचेंगे. यहां वह नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम्स इनडायरेक्ट टेक्स्स एंड नारकोटिक्स (NACIN) का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद देर रात केरल के कोच्चि पहुंचेंगे और कोच्चि के स्टेट हाऊस मरीन ड्राइव में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन सुबह 17 जनवरी बुधवार को सुबह 7.40 बजे गुरुवयूर मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।

17 जनवरी को केरल के कोच्चि में मोदी

पीएम मोदी 17 जनवरी को सुबह करीब साढ़े 10 बजे कोच्चि में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. दोपहर 12 बजे मरीन ड्राइव मैदान में शक्तिकेंद्र प्रभारियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस साल के आरंभ से ही पीएम मोदी का दक्षिण भारत का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले साल की शुरुआत तमिलानाडु, लक्षद्वीप और केरल के दौरे से की थी।

पीएम मोदी का साउथ इंडिया पर खास फोकस

लोक सभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी इस बार दक्षिण भारत पर खासतौर से ध्यान दे रही है. दरअसल विपक्ष की मौजूदगी उत्तर की बजाय दक्षिण भारत में ज्यादा है. इसी की काट निकालने के लिए प्रधानमंत्री मोदी साउथ इंडिया के दौरे पर हैं. इससे पहले 13 जनवरी को ही पीएम ने केंद्रीय मंत्री मुरुगल के यहां पोंगल त्योहार मनाया था, जबकि 25 दिसंबर को केरल के लोगों के बीच क्रिसमस भी मनाया था।

follow hindusthan samvad on :