प्रधानमंत्री मोदी के देशव्यापी ‘वृहद स्वच्छता अभियान’ रविवार से, जुड़ेंगे नड्डा
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशव्यापी ‘वृहद स्वच्छता अभियान’ में रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के आह्वान पर देशभर में इस अभियान का आगाज रविवार को और समापन 22 जनवरी को होगा। भाजपा ने एक्स हैंडल पर यह सूचना सचित्र साझा की है।
भाजपा के एक्स हैंडल पर दी गई सूचना के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाले देशव्यापी ‘वृहद स्वच्छता अभियान’ में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को नई दिल्ली में शामिल होकर श्रमदान करेंगे। नड्डा सुबह करोल बाग स्थित गुरु रविदास मंदिर पहुंचेंगे। वो यहां ‘वृहद स्वच्छता अभियान’ का हिस्सा बनेंगे।
follow hindusthan samvad on :