लखनवाडा पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर अंधे हत्याकाण्ड का पर्दाफाश, एक आरोपित पहुंचा जेल

सिवनी, 08 जनवरी। जिले के लखनवाडा पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सिमरिया हथनापुर में रविवार की सुबह खेत के कुंए में मिले शव की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपित को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश सिंह ने सोमवार की शाम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि 07 जनवरी 24 को थाना लखनवाडा में ग्राम सिमरिया हथनापुर निवासी आकाश पुत्र मूलसिंह डहेरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके चाचा प्रमोद उर्फ (37)परसराम पुत्र धनपत डहेरिया निवासी सिमरिया हथानापुर 06 जनवरी 24 की शाम 7.30 बजे खाना खाकर घर से घूमने के निकले जो देर रात्रि तक नही आये। परिजनों ने सोचा कि वह अपने दोस्तो के साथ घूमने चले गये होगे इसलिए उन्होनें रात्रि में तलाश नही किया। 07 जनवरी 24 को परिजन चाचा प्रमोद डहेरिया की तलाश कर रहे थे इस दौरान प्रमोद डहेरिया का शव उनके ही खेत के कुंए मिला जिसकी सूचना कोटवार एवं पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए धारा 174 जा.फौ. का प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लखनवाडा पुलिस टीम ने घटनास्थल में जांच करने के दौरान पाया कि मृतक प्रमोद उर्फ परसराम डेहरिया के खेत के कुआ में मृतक प्रमोद उर्फ परसराम डेहरिया का शव मिला , मृतक के सिर मे ंचोट एवं कुआ के आसपास झडप के निशान मिले। डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सिर पर चोट लगने के कारण मृत्यु होना लेख किया गया। जिस पर पुलिस ने प्रथम दृष्टवा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

एसपी ने बताया कि घटना स्थल पर फिगर प्रिट टीम, एफएसएल टीम, सायबर सेल टीम के व्दारा घटना स्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही की गई। सोमवार को ग्राम सिमरिया हथनापुर में पुलिस विवेचना के दौरान पूछताछ पर मृतक की बहन एवं अन्य गवाहों ने बताया कि प्रमोद उर्फ परसराम डेहरिया 06 जनवरी 24 को संदेही रामराज (30) पुत्र नारायण डहेरिया निवासी सिमरिया हथानापुर प्रमोद डहेरिया के खेत तरफ ही जाते दिखे थे किन्तु वापसी में रामराज डहेरिया अकेला वापस आते दिखा प्रमोद उर्फ परसराम डहेरिया उसके साथ आते नहीं दिखा जिस पर पुलिस ने संदेही रामराज डेहरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की जहां उसने अपराध करना स्वीकार किया और बताया कि कि प्रमोद उर्फ परसराम डहेरिया ने उससे दस हजार रूपये उधार लिया था जो रूपये मागने पर प्रमोद उर्फ परसराम डहेरिया व्दारा नही देने के कारण उसने घटना को अन्जाम दिया। जिस पर पुलिस ने आरोपित रामराज डहेरिया को सोमवार को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे न्यायालय के आदेश उपरांत जेल भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही के दौरान लखनवाडा थाना प्रभारी निरीक्षक सी.के.सिरामे उपनिरीक्षक प्रमोद भारद्वाज, शेख रफीक खान, सहायक उपनिरीक्षक बारेलाल डहेरिया, प्रधान आरक्षक राजेश माथरे, योगेन्द्र चौहान, संतोष उइके, आरक्षक शिवदीप ठाकुर, अरुण झरे, गोविंद डहेरिया एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहा।

 

follow hindusthan samvad on :