बंदूक की नोंक पर BHU की छात्रा से गैंगरेप, भाजपा आईटी सेल के मेंबर तीनों आरोपी

नई दिल्ली । आईआईटी बीएचयू (IIT-BHU) की छात्रा के साथ बीते महीने गैंगरेप की घटना हुई थी। इस घटना के बाद जमकर बवाल हुआ था। लेकिन बीते करीब दो महीने से पुलिस उन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।शनिवार को पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी और पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

नवंबर महीने की शुरूआत में आईआईटी बीएचयू में एक छात्रा से छेड़छाड़ हुई। तीन युवकों ने दोस्त के साथ जा रही लड़की को रोका और उसके साथ छेड़छाड़ की और वीडियो भी बनाया है। घटना के विरोध में काफी छात्र सड़क पर उतर आए। छात्र कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बैनर और पोस्टर के साथ धरना-प्रदर्शन कर रहे थे।

अब वाराणसी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुणाल पांडेय, आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन तीनों पर छात्रा के साथ गैंगरेप करने का आरोपी है। घटना के बाद इनकी तस्वीर भी सामने आई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में उपयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

follow hindusthan samvad on :