5 जुआ फड़ों पर पुलिस की रेड: 13 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा

 

सिवनी, 28 दिसंबर। जिले की कोतवाली पुलिस ने गुरूवार को सिवनी शहर के अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर 05 जुआ फड़ के विरुध्द रेड कार्यवाही कर कुल 13 आरोपितों के विरुध्द 05 अपराध दर्ज कर 7360 रूपये मसरूका जप्त किया है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने हिस को बताया कि थाना क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा- निर्देशन में जुआ एवं सट्टा के विरुध्द कार्यवाही करने के लिये निर्देश प्राप्त हुये थे जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली के व्दारा थाना स्तर पर टीम गठित कर जुआ फड़ों पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
इस दौरान गुरूवार को सिवनी शहर के अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर 05 जुआ फड़ के विरुध्द रेड कार्यवाही कर कुल 13 आरोपितों क्रमशः रियाज(25) पुत्र रहमान निवासी तालाब पार सूफीनगर सिवनी, फरहान (23)पुत्र नसीबदास निवासी तालाब पार सूफीनगर सिवनी, देवेन्द्र (32)पुत्र कैलाश चंदौरी निवासी दुर्गामंदिर के पास गंगानगर सिवनी, नरेश (60)पुत्र बालकिशन वर्मा उम्र 60 साल निवासी समसवाडा भूमका चौक सिवनी, देवांश (58)पुत्र रम्पत यादव निवासी बम्होडी सिवनी,रोहित उर्फ अमित (33)पुत्र लक्ष्मण उईके नि. रानी दुर्गावती वार्ड सिवनी, अरविंद उर्फ नकूल (23)पुत्र बबलू यादव नि. रानी दुर्गावती वार्ड गंज वार्ड सिवनी, पकंज (28)पुत्र रामकिशन पटेल नि. शनि मंदिर के पास रानी दुर्गावति वार्ड सिवनी, बिन्नू (24)पुत्र मेहताब भारती नि. शनि मंदिर के पीछे सिवनी, शिव कुमार (42)पुत्र साहूलाल नि. मिश्रा टॉल के पास गंज वार्ड सिवनी, संजय उर्फ मम्मा (30)पुत्र रामकृष्ण वर्मा उम्र 30 साल नि. शनि मंदिर के पास सिवनी, आकाश (28)पुत्र सुंदर लाल धुर्वे नि. शनि मंदिर के पास सिवनी एवं आशाराम (40 )पुत्र प्रेम नामदेव नि. रानी दुर्गावती वार्ड सिवनी के विरुध्द 05 अपराध दर्ज कर 7360 रूपये मसरूका जब्त किया है।
इस कार्यवाही के दौरान निरी. सतीश तिवारी, स.उ.नि. संजय यादव, प्र.आर. 381 आत्माराम, प्र.आर. 90 सुंदर श्याम तिवारी, प्र.आर. राजेन्द्र बघेल, आर. नीतेश राजपूत, अमित रघुवंशी, शिवम बघेल, इरफानुद्दीन खान, राजकुमार साहू, विक्रम देशमुख, राजू भलावी, मुकेश चौरिया, रविन्द्र डेहरिया, नीरज कपाले, प्रतीक बघेल, अंकित देशमुख, प्रशांत गजभिये, सिध्दार्थ दुबे, अजय धुर्वे, म. आर. नीतू धुर्वे उपस्थित रहे।

 

follow hindusthan samvad on :