राजस्थान में हमारी गारंटियों की नकल कर रही BJP, यही है हमारी जीत :जयराम रमेश

2022_9image_18_03_031477688kvkv.jpg

नई दिल्‍ली । कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने BJP पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी भले ही राजस्थान का विधानसभा चुनाव हार गई, लेकिन बीजेपी हमारी गारंटियों की ही नकल कर रही है। कल घोषणा की गई कि राज्य में 1 जनवरी से LPG सिलेंडर 450 रुपए में दिए जाएंगे।

 

उन्होंने कहा हालांकि कांग्रेस राज्य के 1.4 करोड़ परिवारों को 500 में LPG सिलेंडर देने वाली थी, लेकिन बीजेपी सरकार करीब 70 लाख परिवारों को ही 450 रुपए में गैस सिलेंडर देगी। यह कब से लागू होगा इसके लिए तो इंतजार करना होगा, लेकिन यह निस्संदेह कांग्रेस पार्टी की जीत है, जिसने सबसे पहले रसोई गैस की कीमत घटाकर 500 रुपए किया था। यह बीजेपी सरकार बनने के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार बनाए गए दबाव का भी नतीजा है।