एक बार फिर खालिस्तानी समर्थकों के इस करत़ूत से जयशंकर का आया ये बड़ा बयान

सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू मंदिर पर हमला करने के साथ उसकी दीवार पर भी भारत विरोधी नारे लिखे थे। इस करतूत के बाद भारत ने कड़ा एतराज जताया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मंदिर पर हुए हमले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर का भी बयान आया है। अमेरिका में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा मंदिर पर हमला करने की घटना पर जयशंकर ने कहा कि भारत के बाहर खालिस्तानी ताकतों को जगह नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे दूतावास ने वहां की सरकार और पुलिस को शिकायत की है और जांच जारी है।

दूतावास ने जताया कड़ा एतराज

सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास ने अमेरिकी अधिकारियों को इस मामले में त्वरित जांच और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए दबाव डाला है।

भारतीय अधिकारियों ने कहा कि हम कैलिफोर्निया के नेवार्क में एसएमवीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर पर हमले की कड़ी निंदा करते हैं। इस घटना से भारतीय समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।

ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी कई दफा हो चुके हमले

अमेरिका ही नहीं ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी कई बार हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है। कनाड़ा में तो मंदिर में तोड़फोड़ के साथ पीएम मोदी के खिलाफ भी नारे लिखे गए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में भी यही घटना कई बार घटी है।

follow hindusthan samvad on :