कोरोना वायरस के नए मामले, इंदौर के स्‍वास्‍थ्‍य महकमे में मची खलबली

covide.jpg

इंदौर । मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पति-पत्‍नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य महकमे में खलबली मच गई। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि होते ही दंपति को तत्‍काल आइसोलेशन में भेज दिया गया।

दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया। बता दें कि इन दिनों कोरोना के नए वेरिएंट JN1 के कारण देशभर का स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट पर है। खासकर विदेश यात्रा से लौट रहे लोगों पर खास ध्‍यान रखा जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके। इसके अलावा संदिग्‍ध मरीजों पर भी नजर रखी जा रही है।

इंदौर में पति-पत्‍नी के कोरोना संक्रमित पाए जाने से स्‍वास्‍थ्‍य महकमे में खलबली सी मच गई। तत्‍काल दोनों पॉजिटिव को होम आइसोलेट कर दिया गया, ताकि कोविड-19 के फैलाव पर लगाम लगाई जा सके। जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमित पति-पत्‍नी शहर के पलासिया क्षेत्र के रहने वाले हैं और हाल में ही मालदीव से भारत लौटे थे। बताया जा रहा है कि महिला कोरोना संक्रमण से मुक्‍त हो चुकी हैं, जबकि पुरुष को अभी भी होम आइसोलशन में रखा गया है।