अवैध शराब सहित छः लाख चार हजार रुपये का मशरुका बरामद

0
IMG-20210309-WA0066 (1)


सिवनी, 09मार्च ।जिले के लखनादौन पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए एक कार से 16 कार्टूनों में कुल 144 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है।

सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोब्रागडे ने मंगलवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर लखनादौन पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मंडई क्षेत्र अंतर्गत दबिश दी जहां पर नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार से 16 कार्टूनों में कुल 144 लीटर (कीमती 01 लाख 4 हजार )अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

बताया गया कि पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर कार में सवार दो आरोपितों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने अवैध शराब परिवहन में उपयोग किये वाहन(5लाख रूपये) को भी जब्त किया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनादौन निरी के.एस.मरावी, प्रआर दशरथ धुर्वे, आर धनेश्वर यादव, आर नवनीत पांडे, प्रआर सदाराम बघेल का विशेष योगदान रहा।

 
हिन्दुस्थान संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *