दीप्ती शर्मा ने 5 विकेट झटके,इंग्लैंड की पहली पारी 136 रन पर सिमटी

मुंबई । नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी मेंभारत के खिलाफ चल रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी केवल 136 रनों पर सिमट गई और पहली पारी के आधार पर भारत को 292 रनों की बढ़त मिल गई। भारत ने अपनी पहली पारी में 428 रन बनाए थे।

इंग्लैंड की पहली पारी के शुरुआत खराब रही और 79 रन के कुल स्कोर पर टैमी ब्यूमोंट (10), सोफिया डंकले (11) और कप्तान हीथर नाइट (11) पवेलियन लौट गईं। इसके बाद नट स्किवर ब्रंट ने डेनियल व्याट के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को 100 के पार ले गईं। 108 के कुल स्कोर पर व्याट को दीप्ती शर्मा ने अपना शिकार बनाया। व्याट ने 19 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं एमी जोंस भी 12 रन बनाकर दीप्ती शर्मा का शिकार बनीं। इसके बाद इंग्लैंड के विकेट लगातार गिरते रहे और पूरी टीम 136 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड ने अपने आखिरी 6 विकेट केवल 10 रन पर खो दिये।

इंग्लैंड के लिए नट स्किवर ब्रंट ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 59 रन बनाए। ब्रंट के अलावा एमी जोंस ने 12, और सोफिया डंकले व हीथर नाइट ने 11-11 रन बनाए।
भारत की तरफ से दीप्ती शर्मा ने पांच विकेट लिए। दीप्ती के अलावा स्नेह राणा ने 2 व पूजा वस्त्राकर और रेणुका सिंह ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 428 रन बनाए।
भारत की तरफ से चार बल्लेबाजों शुभा सतीश (69), जेमिमाह रौड्रिगेज (68) , यास्तिका भाटिया (66) और दीप्ती शर्मा (नाबाद 60) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर (49) अर्धशतक से चूक गईं।
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और 47 रनों के कुल स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (17) और शैफाली वर्मा (19) पवेलियन लौट गईं।
इसके बाद शुभा सतीश और जेमिमाह ने तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में वापसी दिलाई। 162 के कुल स्कोर पर सोफी इक्लेस्टोन ने शुभा को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। शुभा ने 76 गेंदों पर 13 चौकों की बदौलत 69 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

190 के कुल स्कोर पर लॉरेन बेल ने जेमिमाह को बोल्ड कर भारत को चौथा झटका दिया। जेमिमाह ने 99 गेंदों पर 11 चौकों की बदौलत 68 रन बनाए। यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर भारतीय टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। 306 के कुल स्कोर पर हरमन डैनी व्याट के थ्रो पर रन आउट हो गईं। हरमन ने 81 गेंदों पर 6 चौकों की बदौलत 49 रन बनाए। आउट होने से पहले उन्होंने यास्तिका के साथ पांचवे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की।

हरमन के आउट होने के बाद यास्तिका भी चलती बनीं। 313 के कुल स्कोर पर यास्तिका को चार्ली डीन ने अपना शिकार बनाया। यास्तिका ने 88 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की बदौलत 66 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।
यास्तिका के आउट होने के बाद दीप्ती शर्मा और स्नेह राणा ने संभलकर खेलते हुए भारत का स्कोर 400 के पार पहुंचाया। 405 के कुल स्कोर पर स्नेह राणा को नट स्किवर ब्रंट ने बोल्ड कर इंग्लैंड को सातवीं सफलता दिलाई। राणा ने 73 गेंदों पर 5 चौकों की बदौलत 30 रन बनाए।

 421 के कुल स्कोर पर दीप्ती 67 रन बनाकर लॉरेन बेल का शिकार बनीं। दीप्ती ने इस दौरान 113 गेंद खेलीं और 10 चौके और एक छक्का लगाया। 424 के कुल स्कोर पर रेणुका सिंह ठाकुर 1 रन बनाकर सोफी इलेक्सटन का शिकार बनीं। इलेक्सटन ने इसके बाद 428 के कुल स्कोर पर राजेश्वरी गायकवाड़ (00) को चलता कर भारतीय पारी का अंत किया।

follow hindusthan samvad on :