इमरान खान को तोशाखाना मामले में दो दिन के लिए राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की हिरासत में भेज दिया

-पूर्व प्रधानमंत्री के वकील को लाहौर उच्च न्यायालय के बाहर गिरफ्तार किया गया

इस्लामाबाद, 14 दिसंबर (हि.स.)। पाकिस्तान की एक अदालत ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गुरुवार को दो दिन के लिए राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की हिरासत में भेज दिया।
इससे पहले दिन में विरोध प्रदर्शन करने में इमरान खान के वकील और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के एक नेता को लाहौर उच्च न्यायालय के बाहर गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में खान (71) पर तोशाखाना नियमों के उल्लंघन का आरोप है। पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं को विदेश यात्रा के दौरान मिलने वाले उपहारों को तोशाखाना में रखा जाता है।
इमरान का यह वकील उच्चतम न्यायालय के उस फैसले के खिलाफ वकीलों की हड़ताल में भाग ले रहा था, जिसमें नौ मई की हिंसा में कथित रूप से शामिल नागरिकों पर मुकदमा चलाने की सैन्य अदालतों को अनुमति दी गयी है।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं वकील शेर अफजल मारवत को लोक व्यवस्था अध्यादेश के तहत गिरफ्तार किया गया।

follow hindusthan samvad on :