अमेरिका ने हमास के आठ मददगारों पर लगाया प्रतिबंध, आतंकी फंडिग पर वॉर

mmam.jpg

वाशिंगटन। अमेरिका हमास से जंग में लगातार इजराइल का समर्थन कर रहा है। हर दिन इजराइल के पक्ष में कोई न कोई फैसला ले रहा है। अब अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को आठ हमास अधिकारियों और मददगारों पर प्रतिबंध लगा दिया। इसका मकसद आतंकी संगठन को वित्त पोषण का समर्थन करने वाले नेटवर्क को खत्म करना है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने आधिकारिक बयान में कहा कि हमास द्वारा 7 अक्टूबर के हमलों के बाद लगाए गए प्रतिबंधों का यह चौथा दौर है। मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका हमास के आठ अधिकारियों और मददगारों पर विदेश में समूह के हितों का प्रतिनिधित्व करने और उसके वित्त का प्रबंधन करने के लिए प्रतिबंध लगा रहा है। कहा गया है कि हमास की आतंकवादी गतिविधि को रोकने के निरंतर प्रयास के तहत हमास पर प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिका ब्रिटेन और सहयोगियों के साथ निकटता से समन्वय कर रहा है। हमने इस कार्रवाई को यूके के साथ निकटता से कोऑर्डिनेट किया है, जो हमास के कई प्रमुख अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा रहा है। मिलर ने कहा कि अमेरिका और हमारे सहयोगी निरंतर प्रयास के हिस्से के रूप में हमास को फंडिंग स्ट्रीम का समर्थन करने वाले नेटवर्क को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ताकि इसकी आतंकवादी गतिविधि को रोका जा सके। पिछले महीने, अमेरिका और ब्रिटेन ने इक साथ कार्रवाई करते हुए हमास से जुड़े व्यक्तियों को निशाना बनाया और तीसरे दौर का प्रतिबंध लगाया था।