क्या आप भी एक समझते हैं मौसमी एलर्जी, सामान्य फ्लू और कोरोना में अंतर

सर्दी, फ्लू, मौसमी एलर्जी और कोरोना वायरस में क्या अंतर है?
क्या आप भी एक समझते हैं मौसमी एलर्जी, सामान्य फ्लू और कोरोना,जानें लक्षण और इनमें अंतर
क्या आप जानते हैं मौसमी एलर्जी, सामान्य फ्लू और कोरोना में अंतर
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मौसमी एलर्जी, सामान्य फ्लू और कोरोना तीनों ही रेस्पिरेटरी संबंधित बीमारियां हैं। यही वजह है कि इनमें कुछ मामलों में होने वाली समानता इनकी पहचान के लिए भ्रम पैदा करता हैं। ये तीनों बीमारियां मनुष्य के श्वसन तंत्र से जुड़ी हुई है, जो छींकने,खांसने या किसी अन्य तरह से रोगी के सम्पर्क में आने से फैलती हैं। इसलिए ये तीनों ही संक्रामक रोग कहे जाते हैं और इनके तेजी से बढ़ते संक्रमण की वजह से ही ये बीमारियां बड़ी ही तेजी से फैलती भी हैं। आइए जानते हैं इनके लक्षणों और अंतर के बारे में-

मौसमी एलर्जी
मौसमी एलर्जी जिसे परागज ज्वर भी कह सकते हैं। ये हर साल मौसम विशेष में परागों से हमारे श्वसनतंत्र के द्वारा इंफेक्शन होने से होता है। वैसे तो ये एक आम बीमारी है, लेकिन कभी-कभी ये समस्या बनकर बढ़ने लगती है और कुछ लोगों में पूरे साल बनी रहती है। ऐसे में उन्हें चिकित्सकीय सहायता लेना चाहिए।

लक्षण-
आंखों में खुजली
आंखों का लाल होना
आंख में पानी आना
छींक आना
सामान्य फ्लू
सामान्य फ्लू श्वसन तंत्र सम्बंधित रोग है, जो इन्फ्लूएंजा नामक वायरस की वजह से होता है। जैसा कि ये भी एक संक्रामक बीमारी है, तो ये भी एक-दूसरे के संपर्क में आने से दूसरे व्यक्ति को फैल सकती है।

लक्षण
सामान्य फ्लू होने पर बुखार
मांसपेशियों में दर्द
बेचैनी
थकान की समस्या
कोरोना (कोविड-19)
कोरोना एक वैश्विक महामारी के रूप में पैदा होने वाली बहुत ही दर्दनाक बीमारी है। ये भी सीधे श्वसनतंत्र को ही प्रभावित करती है, जो धीरे धीरे पूरे शरीर को अंदर से खोखला बना देती है।

लक्षण
सिरदर्द
शरीर दर्द
मितली आना
नाक बहना
गले में खराश
सूखी खांसी
बुखार बने रहना
सांस लेने में कठिनाई होना
मौसमी एलर्जी, सामान्य फ्लू और कोरोना में अंतर
कोविड वायरस से होने वाली बीमारी है, जो हमारे श्वसन तंत्र को अंदर तक प्रभावित करता है, जबकि मौसमी एलर्जी बदलते मौसम से हमारे प्रतिरक्षा प्रणाली की एक प्रतिक्रिया है, जो मौसम विशेष में हमारे शरीर को प्रभावित करती है। वहीं, सामान्य फ्लू इन्फ्लूएंजा वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से होता है।

कोरोना में सूखी खांसी आती है, जबकी सामान्य फ्लू में खांसी के साथ कफ भी आता है। वहीं, मौसमी एलर्जी में शायद ही कभी खांसी आती है।
कोरोना में हमें सामान्य बुखार से तेज बुखार होता है जबकि मौसमी एलर्जी में बुखार नहीं होता और सामान्य फ्लू में कभी-कभार बुखार रहता है।
कोरोना और सामान्य फ्लू में मांसपेशियों में दर्द और थकान होती है, जबकि मौसमी एलर्जी में मांसपेशियों में दर्द नहीं होता, लेकिन थकान रहती है।
लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

follow hindusthan samvad on :