भाजपा संसदीय दल की बैठक में सांसदों की तालियों के बीच प्रधानमंत्री मोदी का सम्‍मान

-मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ में मुख्‍यमंत्री को लेकर भी चर्चा होने की उम्‍मीद है

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जोरदार जीत को लेकर गुरुवार को पार्टी के सांसदों ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। भाजपा के संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल समेत केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल हुए। इस दौरान जब पीएम मोदी बैठक के लिए पहुंचे तो सांसदों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। बैठक के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा सदस्य राज्यसभा सदस्य शामिल होते हैं। बैठकों में पीएम मोदी समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता संसदीय एजेंडे और पार्टी के संगठनात्मक और राजनीतिक अभियानों से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं। पीएम मोदी के सम्‍मान के बाद संसदीय दल की बैठक शुरू हुई। इस बैठक में विभिन्‍न मुद़दों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही तीन राज्‍यों मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ में मुख्‍यमंत्री को लेकर भी चर्चा होने की उम्‍मीद है।

follow hindusthan samvad on :