सीएम की दौड़ से अपने को अलग किया शिवराज ने, कहा मैं एक कार्यकर्ता, भाजपा जो काम देगी वह करते रहना है..

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम आने और उसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 230 में से 163 सीटों पर अपार विजय प्राप्‍त होने पर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष का व्‍याप्‍त है। वहीं, अब प्रदेश का मुख्‍यमंत्री कौन होगा, इसके लिए कयास लगाए जाना शुरू हो गया है। साथ ही कई बड़े नेताओं को लेकर भी चर्चा सामने आ रही है कि उनमें से कोई चेहरा मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री होगा। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे से सामने होकर अपना एक बड़ा बयान दिया है।

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वे मप्र के अगले मुख्‍यमंत्री होंगे यह जरूरी नहीं है। उन्‍होंने अपने दिए इस बयान से सभी को चौंकाते हुए कहा है कि मैं पहले कभी न मुख्यमंत्री का दावेदार था न आज हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी हमारे नेता हैं। मैंने हमेशा कार्यकर्ता की तरह काम किया है। आगे भी एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी मुझे जो भी काम देगी उस कार्य को समर्पित भाव के साथ पार्टी के लिए करता रहूंगा। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, पार्टी ने मुझे जब जो कहा, उसे पूरा करने का प्रयास हमेशा मेरे द्वारा किया जाता रहा है, जितना मुझमें सामर्थ्य था, उस सामर्थ्य को झोंक कर सब काम पूरा करने का प्रयास करता हूं, आगे भी इसी तरह करूंगा।

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विस्‍तार से अपनी बात रखते हुए सोशल मीडिया एक्‍स पर कहा, ”मैं अत्‍यंत सौभ्‍याग्‍य शाली हूं मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं भारतीय जनता पार्टी राष्‍ट्रीय पुनर्निमाण का एक मिशन है। एक कार्यकर्ता के नाते मिशन को पूरा करने में हम दिन और रात लगे हैं। मैं अपने आप को सौभाग्‍यशाली मानता हूं कि नरेंद्र मोदी जी हमारे नेता है, उनके साथ कार्य करने का अवसर मिला है । मोदीजी के नेतृत्‍व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, सम्‍पन्‍न, समृद्ध और शक्‍तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है और ऐसे भारत के निर्माण के हम उपकरण हैं, मेरा पूरा विश्‍वास है मोदीजी के नेतृत्‍व में हमारी आंखों के सामने भारत दुनिया का नेतृत्‍व करेगा और शाश्वत शांति के पथ का दिग्‍दर्शन पूरी दुनिया को कराएगा। ”

शिवराज ने कहा, ”इस मिशन को पूरा करने में एक कार्यकर्ता के नाते मैंने सदैव अपने आप को समर्प‍ित किया है। मैं मध्‍यप्रदेश की जनता का ह्रदय से आभारी हूं, विधानसभा के चुनाव में उनका भरपूर प्‍यार और आर्शीवाद हमें मिला है, अभूतपूर्व जनसमर्थन मेरे भाईयों ने, मेरी लाड़ली बहनों ने, भांजे भाजियों ने जो प्‍यार और समर्थन दिया, वह अभूतपूर्व है। उनका ह्दय से आभारी हूं और एक परिवार के सदस्‍य के नाते हम उनके लिए काम करते रहेंगे। ”

उन्‍होंने कहा है, ”मैं एक कार्यकर्ता हूं। पार्टी ने जब जो काम दिया उस काम को पूरी प्रमाणिकता, ईमानदारी और जितना मुझमें सामर्थ्‍य था, उस सामर्थ्‍य को झोंककर मैंने वो पूरा करने का प्रयास किया है। मैं मुख्‍यमंत्री का दावेदार न तो कभी पहले रहा, न आज ही हूं। मैं एक कार्यकर्ता के नाते सदैव भारतीय जनता पार्टी, मुझे जो भी काम देगी उस काम को समर्प‍ित भाव से अपनी संपूर्ण शक्‍ति, क्षमता, अपनी प्रमाणिकता, ईमानदारी से सदैव करता रहूंगा। मोदी जी हमारे नेता हैं और उनके साथ काम करने में हमने सदैव गर्व का, आनन्‍द काअनुभव किया है । प्रदेश की जनता का एक बार फिर से आभार….।”

follow hindusthan samvad on :