पेंच नेशनल पार्कः 06 दिन 01 घंटे देरी से प्रांरभ होगी प्रातः पार्क सफारी
सिवनी,09 फरवरी।जिले के पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के कोर, बफर क्षेत्र में शाकाहारी, मांसाहारी वन्यप्राणी आंकलन का कार्य आगामी 12, 13, 14 फरवरी 2021 एवं 16, 17, 18 फरवरी 2021 को किया जावेगा। इस दौरान पार्क प्रातः सफारी हेतु निर्धारित समय 6ः30 बजे के स्थान पर प्रातः 7ः30 बजे से 1 घंटे देरी से खुलेगा।
पेंच टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक विक्रम सिंह परिहार ने मंगलवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि पेंच पार्क में वन्यप्राणी आंकलन कार्य के दौरान आम जनता की भागीदारी बढ़ाने एवं पारदर्शिता स्थापित करने की दृष्टि से वन्यप्राणी आंकलन कार्य में रूचि रखने वाली स्वयंसेवी संस्था, ऐसे नागरिक जो 18 वर्ष या अधिक आयु के हैं तथा वन्यप्राणी आंकलन कार्य में स्वेच्छा से स्वयंसेवक के रूप में सम्मिलित होना चाहते हैं उन्हें पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी वन्यप्राणी आंकलन कार्य में भाग लेने हेतु आमंत्रित करता है।
आगे बताया गया कि वन्यप्राणी आंकलन कार्य में रूचि रखने वाले इच्छुक स्वयंसेवी संस्था,व्यक्ति सुविधा अनुसार परिक्षेत्र कार्यालय कर्माझिरी (मुख्यालय खवासा), खवासा परिक्षेत्र, कुरई परिक्षेत्र, रूखड़ परिक्षेत्र, अरी परिक्षेत्र, घाटकोहका परिक्षेत्र एवं गुमतरा परिक्षेत्र (मुख्यालय बिछुआ) कंुभपानी परिक्षेत्र (मुख्यालय बिछुआ) एवं खमारपानी परिक्षेत्र (मुख्यालय बिछुआ) में उपस्थित होकर संबंधित परिक्षेत्राधिकारी से संपर्क कर वन्यप्राणी आंकलन कार्य में सम्मिलित हो सकते हैं।
बताया गया कि आंकलन कार्य के संबंध में 11 फरवरी को कर्माझिरी, जमतरा एवं रूखड़ में समय प्रातः 10ः30 बजे से प्रशिक्षण आयोजित किया गया है जिसमें इच्छुक स्वयंसेवी संस्था, व्यक्ति भी सम्मिलित हो सकेंगे। स्वयंसेवकों को वनक्षेत्रों की विपरीत परिस्थितियों तथा दुर्गंत वन क्षेत्रों में पैदल चलने हेतु शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम होना अनिवार्य होगा तथा स्वयंसेवकों को आवागमन एवं भोजन आदि का व्यय स्वयं वहन करना होगा।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :