छिंदवाडाः तेंदुओं की खाल बेचने आये तीन आरोपितों से पूछताछ जारी
छिंदवाडाः, सिवनी , 27 नवंबर। जिले के पूर्व वन मंडल छिंदवाडा के उपवनमंडल अमरवाडा के परिक्षेत्र बटकाखापा अंतर्गत आने वाले ग्राम जंगापानी से बटकाखापा रोड के बाका तिराहे के पास सिवनी वन वृत्त की उडनदस्ता टीम व परिक्षेत्र बटकाखापा के संयुक्त दल ने रविवार-सोमवार की दरम्यिानी रात्रि में कार्यवाही करते हुए वन्यप्राणी तेदुआ की खाल बेचने आये तीन आरोपितों के कब्जे से 02 तेदुआ की खाल और एक दौपहिया वाहन बरामद किया है। जिनसे विभागीय अमला पूछताछ कर रहा है।
पूर्व वनमंडल छिदवाडा के उपवनमंडल अमरवाडा के उपवनमंडलाधिकारी सिद्धार्थ दीपांकर ने हिस को बताया कि रविवार-सोमवार की दरम्यिानी रात्रि को मुखबिर की सूचना मिलने पर छिंदवाडा वृत के परिक्षेत्र बटकाखापा व सिवनी वृत की वृत्त स्तरीय उडनदस्ता की संयुक्त टीम ने बटकाखपा रेंज के जंगापानी से बटकाखापा रोड के बाका तिराहे पर दबिश देकर तीन आरोपितों के कब्जे से एक तेदुआ शावक की खाल तथा एक वयस्क की खाल व 02 दोपहिया वाहन बरामद किये गये।
आगे बताया कि विभागीय टीम द्वारा आरोपितों के विरूद्ध वन अपराध दर्ज करते हुए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है इस मामले में और भी नये नाम आने की संभावना है आरोपितों को मंगलवार को तहसील न्यायालय हरई में पेश किया जायेगा।