विधानसभा निर्वाचन 2023: जिले वासियों ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ-चढकर लिया हिस्सा
सिवनी, 17 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत शुक्रवार 17 नवम्बर को संपूर्ण जिले में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित संपन्न हुई। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में बढ-चढकर मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता दी। जिले के सभी 1406 मतदान केन्द्रों में प्रातरूकाल से मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे दिखाई देने लगी थी, जहां 110 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग स्वयं मतदान करने पहुंचे वही पहली बार मताधिकार का उपयोग कर रहे नवमतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रातः 07 बजे से प्रारंभ हुई मतदान प्रक्रिया अंतर्गत प्रातः 09 बजे की स्थिति में 13.36 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें बरघाट 15.45 प्रतिशत, सिवनी में 12.07 प्रतिशत, केवलारी में 13.11 प्रतिशत, लखनादौन में 13.06 प्रतिशत मतदान हुआ था। प्रातरू 11 बजे की स्थिति में कुल 32.32 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिसमें बरघाट 34.15 प्रतिशत, सिवनी में 29.33 प्रतिशत, केवलारी में 32.74 प्रतिशत, लखनादौन में 33.23 प्रतिशत मतदान हुआ था।
इसी तरह दोपहर 01 बजे की स्थिति में कुल 52.13 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिसमें बरघाट 54.36 प्रतिशत, सिवनी में 47.34 प्रतिशत, केवलारी में 53.70 प्रतिशत, लखनादौन में 53.37 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोपहर 03 बजे की स्थिति में कुल 69.19 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिसमें बरघाट 71.01 प्रतिशत, सिवनी में 64.75 प्रतिशत, केवलारी में 71.12 प्रतिशत, लखनादौन में 70.13 प्रतिशत मतदान हुआ था। शाम 05 बजे की स्थिति में कुल 81.85 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिसमें बरघाट 84.16 प्रतिशत, सिवनी में 78.35 प्रतिशत, केवलारी में 83.80 प्रतिशत, लखनादौन में 81.48 प्रतिशत मतदान हुआ था। समाचार लिखे जाने तक जिले में रिकार्ड 85 प्रतिशत से अधिक मतदान संपन्न हो चुका था। जिले के विभिन्न केद्रों में शाम 06 बजे की स्थिति में मतदान केन्द्र में प्रवेश कर चुके मतदाताओं से मतदान कराये जाने का कार्य जारी रहा। तत्कालीन ऑकडे अनुसार बरघाट में 87.54 प्रतिशत, सिवनी में 82.77 प्रतिशत, केवलारी में 87.31 प्रतिशत तथा लखनादौन में 84.23 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
follow hindusthan samvad on :