M.P पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी की सभाए – aajkhabar.in

 

मध्यप्रदेश में तीन दिन बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले चुनाव प्रचार अंतिम दौर में पहुंच गया है। कम समय होने के कारण केंद्रीय नेता अब कई सभाएं कर रहे हैं।

पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ सोमवार को भी कई सभाएं और रोड शो कर रहे हैं।मध्यप्रदेश में मतदान से पहले तीन दिन का ही समय बचा है। इसी सिलसिले में भाजपा और कांग्रेस नेताओं के तूफानी दौरे चल रहे हैं। सोमवार को मध्यप्रदेश में पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी की सभाए हैं।

बड़वानी में पीएम मोदी

पीएम मोदी पिछले पांच दिनों में 11 सभाओं को संबोधित कर चुके हैं। इसके बाद सोमवार को मोदी बड़वानी जिले के तलून गांव में सभा कर रहे हैं। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम शाम साढ़े चार बजे होगा।

इसके बाद 14 नवंबर को भी पीएम मोदी बैतूल, शाजापुर और झाबुआ में जन सभा और इंदौर में रोड शो करने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी सात विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे, जिनमें बड़वानी, धार और आलीराजपुर जिले शामिल हैं।

अमित शाह की चार सभाएं

इधर, अमित शाह भी मध्यप्रदेश के विदिशा, गुना, अशोकनगर और दतिया जिलों में सभा कर रहे हैं। अमित शाह सोमवार को दोपहर 12 बजे विदिशा जिले के सिरोंज में बस स्टैंड पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे गुना जिले की चांचोड़ा विधानसभा सीट से बीना गंज के मंडी प्रागंण में सभा करेंगे।

वहीं दोपहर 2.35 बजे राघौगढ़ विधानसभा के राघौगढ़ के भारतीय स्टेट बैंक के पास सभा करेंगे। इसके बाद अमित शाह शाम चार बजे अशोक नगर जिले की चंदेरी विधानसभा क्षेत्र के नई सराई के सुरई मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। शाह शाम 5.20 बजे दतिया जाएंगे, जहां मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन और पूजा करने के बाद किला चौक पर जन सभा को संबोधित करेंगे।

 अंतिम दौर में चुनाव प्रचारः चार जिलों के तूफानी दौरे पर अमित शाह

राहुल गांधी नीमच, हरदा और भोपाल में

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को नीमच, हरदा और भोपाल आ रहे हैं। राहुल गांधी नीमच के जावद और हरदा के टिमरनी में जनसभा करेंगे। शाम को भोपाल में रोड शो करने वाले हैं।

सुबह 10.15 पर पहुंचेंगे और करीब 10.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे हरदा जिले के टिमरनी में दोपहर 1.30 जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे को भोपाल पहुंचकर रोड शो करेंगे।

कमलनाथ का कार्यक्रम

कमल नाथ सोमवार को नर्मदापुरम, सीहोर और रतलाम में जनसभा करने वाले हैं। कांग्रेस नेता कमल नाथ नर्मदापुरम के पिपरिया और सिवनी मालवा में जनसभा करेंगे। इसके बाद वे सीहोर के श्यामपुर और रतलाम जिले के आलोट में भी जनसभा करने पहुंचेंगे।

 

 

 

 

 

 

follow hindusthan samvad on :