आज दिल्ली में भिड़ंत, जानें कौन पड़ेगा भारी BAN vs SL – aajkhabar.in
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका हेड-टू-हेड रेकॉर्ड
बांग्लादेश और श्रीलंका के वनडे में हेड-टू-हेड रेकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 53 मैच खेले गए हैं। इनमें से श्रीलंका ने 42 मुकाबले अपने नाम किए हैं तो बांग्लादेश ने सिर्फ 9 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे हैं। वहीं, वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं, जिनमें से श्रीलंका ने 3 मैच जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है।
श्रीलंका टीम स्क्वॉड
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्ष्ना, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, धनंजय डी सिल्वा, कुसल परेरा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दुनिथ वेलालागे।
बांग्लादेश टीम स्क्वॉड
तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन, हसन महमूद, तंज़ीम हसन साकिब।