सिवनीः जिले की चारो विधानसभा में कुल 52 वैद्य अभ्यर्थियों की सूची
सिवनी, 31 अक्टूबर। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार 31 अक्टूबर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में नामांकन की जांच उपरांत वैद्य रूप से नामांकित अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है। जिसमें सिवनी विधानसभा में 13, बरघाट विधानसभा में 11 , लखनादौन में 13 और केवलारी विधानसभा में 15 वैद्य अभ्यर्थियों है।
जिसमें विधानसभा क्षेत्र सिवनी में कुल 13 अभ्यर्थियों क्रमशः आनंद पंजवानी दलसबध्दता इंडियन नेशनल कांग्रेस, दिनेश राय मुनमुन पिता स्वर्गीय हरिशंकर राय दलसबध्दता भारतीय जनता पार्टी, अंकित सिंह बघेल दलसबध्दता राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी, रंजीत रामदास वासनिक दलसबध्दता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, श्रीमति शबाना खान दलसबध्दता नवोदय जनतांत्रिक पार्टी के साथ ही निर्दलीय अभ्यर्थी अजय ओमकार सिंह बघेल पिता ओंमकार सिंह बघेल, आशीष मर्सकोले पिता शीतल प्रसाद, तिलकसिंह जाटव श्यामलाल जाटव हरिजनवार्ड, तीरथ सिंह चंदेल धनाराम चंदेल, मकबूल शाह शाह रहमान, मुनउवर खान पिता श्री मुर्तिजा खान, लता पति रामदयाल कंगाली एवं मोहम्मद शादाब पटेल पिता समीम खान के नामनिर्देशन पत्र वैद्य पाये गये हैं।
विधानसभा क्षेत्र बरघाट में कुल 11 अभ्यर्थियों क्रमशः अर्जुन काकोडिया दलसबध्दता इंडियन नेशनल कांग्रेस, कमल मर्सकोले दलसबध्दता भारतीय जनता पार्टी, किरन मरकाम दलसबध्दता बहुजन समाज पार्टी, अनिल सिंह गोंड दलसबध्दता संयुक्त क्रांति पार्टी, मनीता दलसबध्दता स्मार्ट इंडियंस पार्टी, राजकुमार सरयाम दलसबध्दता राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी, राजकुमारी धुर्वे दलसबध्दता महाकौशल राष्ट्रीय पार्टी, सावन कुमार दलसबध्दता बहुजन मुक्ति पार्टी, निर्दलीय अभ्यर्थी अजय परते, यशपाल भलावी एवं सुनील उईके के नाम निर्देशन पत्र वैद्य पाये गये ।
विधानसभा क्षेत्र लखनादौन में कुल 13 अभ्यर्थियों क्रमशः योगेन्द्रसिंह बाबा दलसबध्दता इंडियन नेशनल कांग्रेस, विजय उईके दलसबध्दता भारतीय जनता पार्टी, गोविंदसिंह दलसबध्दता राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी, राजकुमार इनवाती दलसबध्दता स्मार्ट इंडियनस पार्टी, भाई संतर वलारी दलसबध्दता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, निर्दलीय अभ्यर्थी अयोध्या प्रसाद कुमरे, जगमोहन उईके, जीतलाल उईके, नेमसिंह परते, पतीलाल मर्सकोल, पवन धुर्वे, सुखईलाल उईके, संतोष उईके के नाम निर्देशन पत्र वैद्य पाये गये।
विधानसभा क्षेत्र केवलारी में कुल 15 अभ्यर्थियों क्रमशः रजनीश सिंह दलसबध्दता इंडियन नेशनल कांग्रेस, राकेश पाल दलसबध्दता भारतीय जनता पार्टी, जय कुमार दलसबध्दता गण सुरक्षा पाटी, डॉ. सतीश नाग दलसबध्दता महाकौशल राष्ट्रीय पार्टी तथा निर्दलीय अभ्यर्थी अतीक खान, आनंद बघेल, कलीमुद्दीन, गजेन्द्रसिंग, घूरसिंह सल्लाम, टेकचंद बरमैया, दिलीप दुबे, प्रीतम उईके, भीम लोधी, डॉ.सुनील राय एवं संजय कुमार मिश्रा के नाम निर्देशन पत्र वैद्य पाये गये।
follow hindusthan samvad on :