सिवनीः वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का हुआ शुभांरभ, प्रकृति के अद्भुत नजारे को मेंहदी से बालिकाओं ने हथेली में सजाया

सिवनी, 01 अक्टूबर। जिला मुख्यालय स्थित वन विभाग के सहभागिता भवन में आगामी 01 से 07 अक्टूबर तक वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अवसर पर वन वृत सिवनी एवं पेंच टाइगर रिज़र्व द्वारा वन्य प्राणियों के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। इसमें स्कूल के विधार्थियो एवं आम नागरिको के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ पेंच टाईगर रिजर्व के अधिकारियों एवं दक्षिण सामान्य वनमंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रविवार की सुबह 9 बजे किया गया।


संरक्षण सप्ताह के अवसर पर 01 अक्टूबर को सहभागिता भवन सिवनी में दीवार पेंटिंग, हथेली पेंटिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस दौरान स्कूली बच्चों ने वन विभाग के वन वृत कार्यालय परिसर स्थित दीवालों पर पंेटिग प्रतियोगिता एवं पेंच टाईगर रिजर्व कार्यालय परिसर स्थित दीवारों पर पेटिग कर शेर , हिरन , तंेदुआ सहित प्रकृति के अनमोल दृश्यों को स्कूली छात्र-छात्राओं ने दीवार में पेटिग के माध्यम से उकेरा, वहीं सहभागिता में हथेली पेटिग और मेहंदी पेटिग में बालिकाओं ने प्रकृति के अद्भुत नजारे को मेंहदी से हथेली में सजाया है।


इसी प्रकार 02 अक्टूबर को गाँधी जयन्ती पर एक साइकल रैली का आयोजन पॉलिटेक्निक ग्राउंड से किया जायेगा है।

पेंच टाईगर रिजर्व के पेंच मोगली अभ्यारण के अधीक्षक ए.के.पांडे ने बताया कि वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह आज से प्रांरभ हुआ है जो 01 से 07 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें हम विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कर बच्चों और जनमानस वन एवं वन्यप्राणी के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे है ताकि वन्यप्राणी संरक्षण के प्रति जागरूक होकर सभी वन्यप्राणी संरक्षण का प्रयास कर सके। आज वाल पेंटिग और वाम पेटिग आयोजित की गई है। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढचढकर हिस्सा लिया है। इन प्रतियोगिता में बच्चों को प्रथम , द्वितीय और तृतीय पुरूस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगें तथा साथ ही इनको पार्क भ्रमण कर वन एवं वन्यप्राणि संरक्षण से रूबरू करायेगें। आज आयोजित हुई प्रतियोगिता में लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है।

follow hindusthan samvad on :