सिवनीः पुलिस जनता से विनम्र व्यवहार करे एवं उनकी समस्याओं का निराकरण कर सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देवें- एडीजी

एडीजी ने ली जिले में अपराध और चुनाव की समीक्षा बैठक
सिवनी, 24 अगस्त। जिले में कार्यरत समस्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारी ो जनता से विनम्र व्यवहार करे एवं उनकी समस्याओं का निराकरण कर सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देवें। थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध आम जनता द्वारा भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें प्राप्त होने पर संबंधित के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। अतः उक्त प्रकार की गतिविधियों में संलिप्तता न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे ताकि पुलिस की छवि धूमिल न हो। इस आशय की बात पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर उमेश जोगा ने गुरूवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित अपराध एवं चुनाव की समीक्षा बैठक के दौरान कही।


पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश सिंह ने बताया कि अपराध की समीक्षा बैठक के दौरान एडीजी ने अपराधों, मर्ग, स्थायी, गिरफ्तारी वारंट, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा की साथ ही लंबित अपराधों, मर्ग का त्वरित निकाल करने एवं स्थायी गिरफ्तारी वारण्टों की अधिक से अधिक तामीली करने तथा महिला एवं मानव तस्करी के मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निकाल करने के निर्देश समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को दिए गए।
उन्होनें भू-माफिया, शराब माफिया, रेत माफिया, चिट फण्ड माफिया, मिलावटखोरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने एवं जहरीली शराब, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं परिवहन, जुआ, सट्टा पर तत्काल कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को निर्देश दिए तथा थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आसूचना संकलन को मजबूत करने हेतु निर्देशित किया।
इसके साथ ही एडीजी ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समय पर निराकरण करने हेतु समस्त एसडीओपी एवम थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए जिससे की आमजनों की समस्याओं का समय पर निराकरण सुनिश्चित हो सकें। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जातिगत एवम् सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया एवम् सायबर / महिला संबंधी अपराधों के रोकथाम हेतु निरंतर थाना स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
एडीजी ने एक्सीडेंट के मामलों में वृद्धि को गंभीरता से लेते हुए एक्सीडेंट संबंधी घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने वाले, ओव्हर लोडेड वाहनों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। साथ ही थाना क्षेत्र में चलने वाली सभी बसो, सवारी वाहनों में उनमें सवारी की क्षमता से अधिक सवारी बैठी होने पर उसे रोककर वैधानिक कार्यवाही करने पर जोर दिया।
उन्होनें आगामी त्यौहारों एवम् चुनावों को ध्यान रखते हुए जिले के समस्त थाना प्रभारी को महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिए गए साथ ही अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के संबंध में जरूरी विषयों पर चर्चा की गई। थाना प्रभारी को अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करने एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध फाइनल बाउंड ओवर की कार्यवाही हेतु आदेश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होनें थानों में लंबित अपराध, चालान, गुम इंसान एवं मर्ग का निकाल करने वा थानों में लंबित गिरफ्तारी,अस्थाई वारंटो की तामली हेतु निर्देशित किया गया। एवं आगामी आने वाले चुनाव के दृष्टिगत आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक छिंदवाड़ा द्वारा दिए गए निर्देशों से अवगत कराया गया।
इस दौरान जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना,चौकी प्रभारी की उपस्थिती रही।

follow hindusthan samvad on :