M.P.: वन्यप्राणी बाघ के शिकार एवं अवयवो के अवैध व्यापार मामले में 04 आरोपित गिरफ्तार
सिवनी, 08 अगस्त । स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश भोपाल एवं टाइगर स्ट्राइक फोर्स जबलपुर द्वारा मंगलवार को संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये वन्यप्राणी बाघ के अवयवों के अवैध व्यापार व शिकार में लिप्त 04 आरोपियों को वनमंडल दक्षिण सामान्य बालाघाट, वन परिक्षेत्र कटंगी से वन्यप्राणी बाघ के मूंछ के बाल, हड्डियों और नाखून का अवैध व्यापार करते हुये गिरफ्तार किया।
उप वन संरक्षक (वन्यप्राणी) , कार्यालय प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (व.प्रा.) मध्यप्रदेश, भोपाल ने मंगलवार को बताया कि संयुक्त टीम द्वारा पूछताछ करने पर पकडे गये आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुये वन्यप्राणी बाघ को करेन्ट लगाकर बरघाट परियोजना मंडल सिवनी के बेहरई परिक्षेत्र के जंगलों में शिकार करना बताया। बाघ के कंकाल की बरामदगी आरोपियों की निशानदेही पर की गई है। प्रथम दृष्टया प्रकरण में अन्य आरोपियों के संलिप्त होने के साक्ष्य मिले है। प्रकरण में विवेचना जारी है।
follow hindusthan samvad on :