सिवनीः राजस्व क्षेत्र से सागौन सहित अन्य प्रजाति की लकडी जब्त

IMG-20230617-WA0032

वन विभाग ने की कार्यवाही

(रवि सनोडिया)

सिवनी 17 जून । जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र सिवनी सामान्य अंतर्गत आने वाले ग्राम लोनिया में शनिवार की दोपहर को वन अमले ने इमारती लकडी सहित अन्य वृक्षों के कटी हुई लकडी बरामद की है। इस मामले में वन विभाग अग्रिम कार्यवाही कर रहा है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी सामान्य दानसी उइके ने बताया कि शनिवार को दोपहर को परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लोनिया स्थित खेतों में पेडो से लकडी काटकर खेत में होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर विभागीय अमले पंचनामा कार्यवाही करते हुए कटी हुई लकडियों को बरामद किया है।

आगे बताया गया कि ग्राम लोनिया के किसानों द्वारा खेत में लगे हुये लगभग 20 से 22 पेडो की कटाई की, जिनमें 04 पेड सागौन व नीम, इमली के वृक्ष शामिल है। किसान ने उक्त लकडी काटकर अपने ही खेत में रख दी थी। बताया गया कि जिस क्षेत्र में वन विभाग अवैध कटी हुई लकडी जब्त की है वह राजस्व क्षेत्र अंतर्गत आता है अब वन परिक्षेत्र सिवनी के द्वारा पंचनामा कार्यवाही उपरांत प्रकरण राजस्व विभाग को सौंपा जायेगा।