Seoni: ब्रह्माकुमारीज़ के नव निर्मित भवन शांति शिखर में होंगे आज कई धार्मिक कार्यक्रम

माउण्ट आबू राजस्थान, इंदौर जोन से आएंगे 108 बाल ब्रह्मचारी तपस्वी साधक

सिवनी, 15 अप्रैल। जिला मुख्यालय भैरोगंज मुंगवारी रोड स्थित ब्रम्हााकुमारी के नवनिर्मित भवन पर रविवार 16 अप्रैल को कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। संस्थान की जिला प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिले में विगत 42 वर्षाे से संस्थान की सेवाए प्रत्येक ब्लाक स्तर पर सतत रुप से दी जा रही है।


उन्होनें बताया कि संस्थान की बढ़ती हुई सेवाओं को देखते हुए 2000 लोगों के बैठने की क्षमता वाले विशाल शांति शिखर परिसर का निर्माण शासकीय महाविद्यालय भैरोगंज के आगे लोनिया रोड पर किया गया है। जहाँ 16 अप्रैल दिन रविवार सुबह 9 बजे माउण्ट आबू (राजस्थान) से आई डॉ. सविता दीदी, संयोजिका, महिला विंग एवं देव भाई, संयोजक आवास-निवास, माउण्ट आबू तथा इंदौर जोन की क्षेत्रीय निर्देशिका राजयोगिनी हेमा दीदी, भिलाई सेवाकेद्र की प्रभारी राजयोगिनी आशा दीदी के द्वारा कई धार्मिक कार्यक्रम किये जायेंगे।


माउण्ट आबू सहित कई स्थानों से आएंगे 100 से अधिक साधक
इस अवसर पर माउण्ट आबू राजस्थान, से पधारेे 108 बाल ब्रह्मचारी तपस्वी साधक कार्यक्रम के विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।संस्थान से जुड़े वरिष्ठ भाई जी ने बताया कि 32 वर्ष पूर्व वर्तमान जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी जी का आगमन सिवनी नगर में हुआ था। एवं तब से संस्थान द्वारा संचालित की जा रही शिक्षाओं को सिवनी नगर में प्रारंभ किया गया।
ज्ञान योग, मौन साधना मुख्य उद्देश्य
उन्होंने आगे बताया कि ज्योति दीदी जी ने सर्व प्रथम ईश्वरीय ज्ञान योग, मौन साधना को ही लोगों के सुख-शांति जीवन का मुख्य उद्देश्य बनाया। इस प्रकार सतत साधना का अनुकरण करते हुए संपूर्ण जिले में सभी वर्ग के लोगों ने अपने व्यसनी जीवन को त्यागने, कई अंधविश्वासों से मुक्त होकर अपने जीवन को सुखमय बनाया।
व्यसनमुक्त एवं भयमुक्त जीवन जीना सिखाया
जन-जन को विकारमुक्त, व्यसनमुक्त, भयमुक्त, बनाने के संकल्प को लेकर दीदी जी ने मूल्यनिष्ठ शिक्षाओं को सहज तरीके से बतलाकर लोगों के जीवन को परिवर्तन किया। एवं एक कुशल संगठन का निर्माण किया और भाई बहनों के सहयोग से विशाल शांति शिखर परिसर का निर्माण कार्य पूर्ण किया।
निःशुल्क होगा ध्यान
इस परिसर में 2000 लोगों के बैठने योग्य एक कॉफ्रेन्स हॉल का निर्माण, साउण्ड प्रूफ 3 डी थियेटर कक्ष, लाइट एवं साउण्ड युक्त योग कक्ष, दैनिक ज्ञानयोग हेतु हॉल का निर्माण, डायनिंग हॉल, गार्डन,किचन एवं साधकों के ठहरने के लिए कक्ष का निर्माण कार्य किया गया है। परिसर स्वतः ही शांति, तनावरहित एवं खुशनुमा वातावरण की अनुभूति कराता रहता है। संथान द्वारा दी रही सभी सेवाए यहॉ निःशुल्क रुप से उपलब्ध होगी।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :