शोरूम से कार चोरी, पुलिस जांच में जुटी

0


सिवनी, 04 मार्च। जिला मुख्यालय से जबलपुर जाने वाले मार्ग पर ज्यारत नाका के पास स्थित एक कार शो रूम से बुधवार-गुरूवार की दरम्यिानी रात्रि को अज्ञात चोरों ने शोरूम की शटर को तोडकर कार चुराकर ले गये है।

प्रत्यक्षदशिर्यो के अनुसार अभिषेक हुंडई के कार शोरूम से बुधवार-गुरूवार की दरम्यिानी रात्रि चोरों ने दो कार चुराया जिसमें से एक कार लूघरवाडा स्थित शराब दुकान के पीछे पायी गई है वहीं दूसरी कार को अज्ञात चोर लेकर भाग गये है।
घटना की जानकारी लगते ही सिवनी पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *