बिसेन मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल का शुभारंभ 4 अप्रैल को

सिवनी, 03 अप्रैल। सिवनी जिले को बिसेन मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल के रूप में एक बड़ा हास्पिटल मिलनें जा रहा है स इस हास्पिटल का शुभारंभ 4 अप्रैल दिन मंगलवार दोपहर 12 बजे अनंत श्री विभूषित आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य दंडी स्वामी प्रज्ञानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य एवं केन्द्रीय जलशक्ति नियोजन एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के कर कमलों से होगा।


लंबे समय से सिवनी जिले मे एक ऐसे निजी चिकित्सालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी ,जहां हर तरह की बीमारी का एक छत के नीचे ईलाज मिल सके स जिले के सांसद डा.ढाल सिंह बिसेन के होनहार सुपुत्र आर्थों विशेषज्ञ डॉ लोकेश बिसेन और उनकी पत्नी श्रीमती डॉ जागृति बिसेन के संयुक्त प्रयासो से ऐसा ही एक हास्पिटल बनकर तैयार हो गया है, जिसका शुभारंभ 4अप्रेल मंगलवार को दोपहर 12 बजे होने जा रहाहै।
स्थानीय बवरिया रोड ,बारापत्थर में महानगरों की तर्ज पर बनें इस उन्नत तकनीक एवं अत्याधुनिक विश्व-स्तरीय मेडिकल एवं सर्जिकल हास्पिटल में 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं मिलेंगी। समस्त संसाधनों से परिपूर्ण इस हास्पिटल के शुभारंभ अवसर पर सांसद डा.ढालसिंह बिसेन,श्रीमती भानुमति बिसेन,डा. लोकेश बिसेन,डा. जागृति बिसेन ने समस्त आत्मीय जनों से उपस्थिति की अपील की है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :