Seoni cycloon: 11 फरवरी को होगा सिवनी साइकिल-ऑन रैली का आयोजन
लकी ड्रॉ के माध्यम से ईनाम में दी जायेगी 25 साइकिलें
सिवनी, 08 फरवरी। जिला मुख्यालय में विगत 7 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए सिवनी साइकिल ऑन रैली का आयोजन सफलता पूर्वक हो रहा है। इस वर्ष यह कार्यक्रम आगामी 11 फरवरी दिन रविवार की सुबह 8 बजे से बड़े मिशन स्कूल मैदान प्रागण से आरंभ होगा।
आयोजन के संबंध में बुधवार को होटल बाहुबली में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जहां समिति के कपिल पांडे, संतोष अग्रवाल, शिव सनोडिया, अखिलेश पांडे, आयुष दंडवते, नरेन्द्र ठाकुर गुड्डू व विपिन शर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान बताया गया कि रैली मिशन स्कूल से आरंभ होकर गांधी चौक, नेहरू रोड से दुर्गा चौक होते हुए मठ मंदिर तालाब से गुजरकर छिंदवाड़ा चौक पहुंचेगी रैली में शामिल हजारों साइकिल सवार जीएन रोड मार्ग से नगर पालिका चौक, बीएसएनएल चौक से भैरोगंज सोमवार चौक होते हुए कलेक्टर निवास से गुजरकर पाल पेट्रोल पंप होते हुए बाहुबली चौक से बड़े मिशन स्कूल मैदान पहुंचकर समाप्त होगी।
इस वर्ष रैली का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 रखा गया है कार्यक्रम में जिला प्रशासन व नगर पालिका सिवनी व पार्षदों तथा अध्यक्ष का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। ड्रॉ में 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को 3 साइकिल लकी ड्रॉ के माध्यम से दी जायेगी, वहीं महिला व पुरूषों को १०-१० साइकिल, तथा प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए 1-1 साइकिलें तथा मैदान पर आकर्षक साइकिल सजाकर लाने वाले बालक-बालिकाओं के लिए भी लकी ड्रॉ के माध्यम से 1 साइकिल आयोजन समिति प्रदान करेंगी।
समिति को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विधायक दिनेश राय मुनमुन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार खुराना, डॉ. लोकेश बिसेन (बिसेन हॉस्पिटल), जिला भाजपा उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राजा बघेल, एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष प्रवेश बाबू भलोटिया, पार्षद मालती बाबा पांडे, धीरज भूरा, अतुल मालू, मोहित मालू, गोलू नाहटा, सुजीत नाहटा, जनक तिवारी, अरूण यादव, आदित्य भूरा मोन्टू, पुनीत कपूर, साहू साइकिल, सुरेश भांगरे, कमल अभिषेक अग्रवाल, मनोज गोयल (अग्रोहा लॉन), अनिल पटवा, किशोर सोनी केके, नरेन्द्र ठाकुर गुड्डू, राजपुरोहित मिष्ठान व ग्लोब हॉडवेयर सिवनी व रिलाइंस रिटेल सिवनी (श्री विद्या डिस्ट्रीवियूटर) द्वारा साइकिल प्रदान की जायेगी।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में आयोजन समिति के अध्यक्ष कपिल पांडे ने बताया कि जिला कांग्रेस महामंत्री शिव सनोडिया द्वारा मीडिया के संगठनों को आकर्षक मोमेंटम तथा मां गीता हॉस्पिटल एवं गुप्ता स्वीट्स द्वारा स्वल्पाहर की व्यवस्था की गई है एवं रिलाइंस रिटेल श्री विद्या डिस्ट्रीवियूटर द्वारा चाकलेट और नीरज भार्गव द्वारा पानी की व्यवस्था की गई है। आयोजन को सफल बनाने वाले सभी इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया के साथियों को प्रमाण पत्र आयोजन समिति देगी। इसके अलावा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायेगा।
आयोजन समिति ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में नगर के सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक, स्वयं सेवी संगठनों तथा जिला प्रशासन के अंतर्गत संचालित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों, जागरूक नागरिकों से सहभागिता दर्ज कराने का अनुरोध किया है।
हिन्दुस्थान संवाद