M.P.: ट्रेन के इंजन से टकराई इंस्पेक्शन ट्रॉली, 2 कर्मचारियों की मौत, 3 घायल

सिवनी, 30 जनवरी। जिला मुख्यालय से केवलारी जाने वाले मार्ग पर लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम भोमा में के समीप सोमवार की दोपहर को ट्रेन के इंजन से इंस्पेक्शन ट्रॉली टकरा गई जिससे 2 कर्मचारियों की मौत हो गई वहीं अन्य तीन घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय सिवनी में किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार की दोपहर ट्रेन का इंजन भोमा से सिवनी की तरफ आ रहा था। इस दौरान रास्ते में इंदावाड़ी के पास रेलवे के इंजन से इंस्पेक्शन ट्राली की आमने-सामने भिड़ंत हो गई । जिसमें एक अधिकारी समेत 5 रेलकर्मी मौजूद थे। हादसे में एक अधिकारी व एक ट्रैकमैन की मौत हो गई। वहीं ट्रॉली में बैठे तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। एक कर्मचारी इसमें सुरक्षित बच गया है। एक व्यक्ति गंभीर घायल है। 2 अन्य का उपचार जारी है।
कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि लल्लू यादव व राम समुच की मौत हो गई। जितेंद्र रजक गंभीर घायल है। राम बहादुर पूरी तरह सुरक्षित हैं। हरलाल का भी उपचार किया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मामले की जानकारी लगते ही रेलवे के अफसर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान
इंस्पेक्शन मोटर ट्राली में सवार रेलवे के कर्मचरी राज बहादुर मर्सकोले इस हादसे में सुरक्षित बच गए। राज बहादुर ने बताया कि मैं अपने चार साथियों के साथ रुटीन निरीक्षण पर निकला था। हम सभी सिवनी से भोमा की तरफ जा रहे थे। मोड़ पर अचानक सामने से इंजन आता दिखाई दिया। इंजन देखकर हम ट्राली से कूदे। में रेलवे ट्रैक की गिट्टियों पर गिरा तभी अचानक ट्रॉली के रगड़ने की आवाज सुनाई दी। ट्राली में सवार ललन यादव की मौके पर मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। जीतेंद्र रजक निवासी पलारी भालीभाड़ा, रामसमुज यादव को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed