जबलपुर/सिवनी : कमिश्नर कार्यालय जबलपुर के बाबू को 65 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा
जबलपुर, 12जनवरी । लोकायुक्त पुलिस जबलपुर के ट्रैप दल ने गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय जबलपुर में दबिश देकर कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 चंद्र कुमार दीक्षित को 65000 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े ने गुरुवार की दोपहर को बताया कि टीकाराम (44) पुत्र नंदकिशोर चंद्रवंशी निवासी ग्राम पाली खुर्द तहसील छपारा जिला सिवनी ने बीते दिन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दी थी कि उसके पिताजी की ग्राम पाली खुर्द छपारा में 18 हेक्टेयर भूमि स्थित है जिसमें से 7 हेक्टेयर जमीन बंदोबस्त रिकॉर्ड में किसी अन्य के नाम दर्ज हो गई है जिसका अपील प्रकरण 1001 / 21 अतिरिक्त कमिश्नर कार्यालय जबलपुर में चल रहा है अपील प्रकरण को उसके (आवेदक) पक्ष में कराने के एवज मे कार्यालय अतिरिक्त कमिश्नर कार्यालय जबलपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड 3
चंद्र कुमार (53) स्व. द्वारिका प्रसाद दीक्षित द्वारा 65000 की रिश्वत की मांग की गई है। जिस पर लोकायुक्त पुलिस के ट्रैप दल द्वारा शिकायत सत्यापन उपरांत गुुरुवार को कमिश्नर कार्यालय जबलपुर में दबिश दी गई। जहाँ पर टीकाराम चंद्रवंशी ने चंद्र कुमार दीक्षित को 65000 रुपये की रिश्वत दी। जिसे चंद्र कुमार ने अपने कार्यालय टेबल की दराज में रखवाया। इस दौरान लोकायुक्त के ट्रैप ने रिश्वत लेते हुये चंद्रकुमार को कार्यालयीन कक्ष, कमिश्नर कार्यालय जबलपुर में रंगे हाथ पकड़ा है। इस मामले में ट्रैप दल अग्रिम कार्यवाहिया कर रहा है।
इस कार्यवाही के दौरान ट्रैप दल सदस्य व उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, निरीक्षक नरेश बेहरा एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
हिंदुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :