blood donation camp: गूंज संस्था के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर 17 जनवरी को
सिवनी, 11 जनवरी। जिले में सामाजिक कार्यो में अग्रणी गूंज संस्था द्वारा आगामी 17 जनवरी 22 को नगरीय क्षेत्र भैरोगंज स्थित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पी.जी.कॉलेज) में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
संस्था की अध्यक्ष श्रीमति मनीषा चौहान ने बताया कि थैलेसीमिया मरीजों को हर 15 से 20 दिन में रक्त की आवश्यकता होती है ,यह आनुवांशिक बीमारी है जो बच्चों में माता-पिता से आती है , जिले के विभिन्न ग्रामों में लगभग 200 से 250 बच्चे इस बीमारी से पीडित है उन्हें हर माह रक्त की आवश्यकता होती है। थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्त हेतु गूंज संस्था सिवनी के तत्वाधान में आगामी 17 जनवरी 22 को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।बुधवार को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्था द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है।
आगे बताया गया कि रक्तदान वह दान है जिससे न केवल आप किसी के प्राण बचाते हो, बल्कि उसके जीवन में एक प्यार की अलख भी जगाते हो उसके परिवार में आने वाली खुशियों का कारण भी बनते हो, तो आप सभी से यही प्रार्थना है कि इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मानवता के लिएअपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
हिन्दुस्थान संवाद