M.P.: मुख्यमंत्री के निर्देश पर सिवनी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमित चौधरी निलंबित

भोपाल, 03 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समाधान ऑनलाइन में आज प्रदेश के विभिन्न नागरिकों की लंबित समस्याओं का समाधान करवाया और अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समाधान ऑनलाइन में प्रस्तुत प्रकरणों में आम जनता के कार्यों में विलंब के दोषी 2 शासकीय सेवकों के निलंबन और 3 शासकीय सेवकों की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिवनी के श्री चंद्रशेखर के आवेदन पर कलेक्टर को बीपीएल कार्ड बनाने के निर्देश दिए। प्रकरण में विलंब के दोषी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री अमित चौधरी को निलंबित किया गया। अनूपपुर जिले के आवेदक श्री अनूप कुमार तिवारी की शिकायत पर ऊर्जा विभाग हितग्राही किसानों द्वारा राशि जमा कराने के बाद अविलंब ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए गए।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :