Success Story: शासन की योजना से प्राप्त मोट्राइज्ड ट्रायसाईकिल बनी दिव्यांग सुनील के व्यवसाय का जरिया
सिवनी, 02 जनवरी। गरीब एवं असहाय जरूरतमंद लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने तथा इनके बेहतर जीवनयापन के लिए प्रदेश सरकार अनेक जन कल्याणकारी योजनाऐं बनाकर इन्हें युद्धस्तर पर क्रियांवित कर रही है जिससे प्रत्यक्ष रूप से योजनाओं का लाभ इन असहाय गरीब परिवारों को मिल रहा है।
ऐसे ही सिवनी नगरीय क्षेत्र मंगली पेठ निवासी सुनील (30)बरमैया हैं, जो मोट्राइजड ट्रायसाईकिल से व्यवसाय कर अपना एवं अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं।
सुनील बरमैया बताते हैं कि वह 80 प्रतिशत पोलियो ग्रस्त अस्थिबाधित दिव्यांग है, घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण कक्षा आठवी तक की ही पढाई कर पाए। साथ अपने भाई बहनों में सबसे बड़े होने के नाते परिवार की जिम्मेदारी भी महसूस कर रहे थे, किंतु शारीरिक अक्षमता के कारण कुछ काम नही कर पा रहे थे।
उनकी अस्थिबाधित दिव्यांगता को देखते हुए सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा बैटरी चलित मोट्राइजड ट्रायसाईकिल प्रदान की गई, जिसके माध्यम से उन्होनें स्वयं का कुछ व्यवसाय करने की सोच लिए ट्रायसाईकिल में आवश्यकतानुसार बदलाव कर कप रखने के लिए जगह बनाकर उत्साह से मोट्राइजड ट्रायसाईकिल में स्थानीय बाजार, मेला, हाट-बाजारों में जा-जा कर कप बेचने का व्यवसाय करने लगे, जिससे उन्हें प्रतिदिन 400 से 500 /- रूपये की आय प्राप्त हो जाती है। सुनील अपने परिवार की बखूबी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, एवं शासन की योजना से मिली मोट्राइजड ट्रायसाईकिल के लिए अत्यंत प्रसन्न हैं।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :