Update Seoni: बाघ के हमले से मृत हुये वीरसिंह का हुआ अंतिम संस्कार,वन अधिकारियों ने परिजनों से मिल शोक संवदेनाएं व्यक्त की

सिवनी, 29 दिसंबर। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र सिवनी सामान्य के गोपालगंज सर्किल अंतर्गत आने वाले गोपालगंज से चक्कीखमरिया मार्ग पर ग्राम सारसडोल एवं चिखली मुख्य सडक मार्ग पर बुधवार की शाम को बाघ के हमले से सिल्लौर निवासी एक राजमिस्त्री की मौत हो गई है। जिसका अंतिम संस्कार गुरूवार की सुबह वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।


दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमंडलाधिकारी सिवनी योगेश पटेल ने हिस को बताया कि बुधवार को ग्राम चिखली में जनहानि से संबंधित सूचना मिलने पर वनमंडल की टीम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंची जहां पर अग्रिम कार्यवाहियां करते हुए मृतक वीरसिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय सिवनी लाया गया और पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनो से मिला गया और त्वरित आर्थिक सहायता हेतु 10 हजार रूपये की राशि दी गई।
गुरूवार की सुबह पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ग्राम सिल्लौर पहुंची जहां मृतक के अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोक संतृप्त परिजनों के घर पहुंचकर संवेदनाएं व्यक्त की। तथा मृतक के परिजनों को जनहानि की आर्थिक सहायता राशि 7 लाख 90 हजार रूपये का चेक दिया गया व मृतक के परिजनों के एक सदस्य को सुरक्षा श्रमिक के रूप में लिया जायेगा।
इस दौरान बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया, जनपद सदस्य कुरई मानसिंह सनोडिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह चंदेल, अशोक तेकाम, धनश्याम सनोडिया एवं वन विभाग के उपवनमंडलाधिकारी योगेश पटेल, वन परिक्षेत्र अधिकारी रूखड,सिवनी सामान्य दानसी उइके , उपवनक्षेत्रपाल मानसिंह वनवाले, लिक्खीराम सनोडिया सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व वन कर्मी व पुलिस टीम उपस्थित रही।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि रात्रि में अकेले न जायें, जहां तक हो सके तो घर पर ही रहें, क्षेत्र में बाघ को पकडने के लिए प्रयास किये जा रहे है , गश्ती दल बढा दिया गया है जो क्षेत्र में निरंतर गश्ती करेगा।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :