मंशाराम ने लगाये वृक्ष,आसपास वृक्षों के बनाया जाये चबूतरा
सिवनी, 03मार्च। सिवनी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाला ग्राम कमकासुर में एक सामान्य व्यक्ति जो कि ना तो पर्यावरण के बारे ज्ञान रखता है,और ना ही आध्यात्म के बारे में लेकिन स्वप्रेरणा से लोगों के बीच पर्यावरण की अलख जगाने का प्रयास कर रहा है। देखा गया कि गांव में प्रवेश करते ही दांये हाथ की ओर स्कूल के सामने मंशाराम जंघेला अपने परिवार के साथ निवास करता है,उसने स्वविवेक से अपने घर के सामने वटवृक्ष एवं पीपल का पेड़ श्मशान घाट में लगाया है। उसकी इच्छा है कि अक्सर त्यौहार के समय में लोग वटवृक्ष एवं पीपल की पूजा करने के लिए आते है। अगर यहां पर निरंतर साफ-सफाई होती रहेगी तो निश्चित ही इन वृक्षों का महत्व बढ़ जायेगा।
गौरतलब है कि इन वृक्षों को पल्लवित एवं पोषित करने के लिए परिवार के लोग इस वृक्ष में प्रतिदिन जल चढ़ाते है। क्षेत्र के लोगों से अनेको बार मंशाराम ने अनुरोध किया कि चूंकि यह वृक्ष धार्मिक दृष्टि से पवित्र माने जाते है,अगर इन वृक्षों के आसपास चबूतरा या मंच बनाया जाता है तो निश्चित ही इन वृक्षों का धार्मिक दृष्टि से भी महत्व बढ़ जायेगा।
मंशाराम की यह भी मंशा है कि लोग इस क्षेत्र से लगी हुई भूमि पर अस्थाई दुकानें लगाकर व्यवसाय करें। इसके लिए ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत के अधिकारी जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में परामर्श के उपरांत इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करें। जिससे ग्राम के लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए रोजगार मिल सके।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :