सिवनीः लोकायुक्त पुलिस ने 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते बाबू और कोटवार को रंगे हाथ पकड़ा

सिवनी,12 दिसंबर । जिले के तहसील छपारा में सोमवार की दोपहर को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के ट्रेप दल ने तहसीलदार कार्यालय छपारा में पदस्थ रोहित कुमार रजक सहायक ग्रेड 3 एवं ग्राम कोटवार छपारा रघुनाथ डेहरिया को नामांतरण आदेश में हुई त्रुटि सुधार करने के लिये 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।


जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के ट्रेप दल सदस्य एवं निरीक्षक स्वप्निल दास ने हिस को बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को बीते दिन ग्राम पंचायत गंगई रैयत तहसील छपारा जिला सिवनी निवासी रामनाथ पगारे (44) पुत्र स्व गिरधर पगारे ने शिकायत दी कि सिवनी जिले के तहसीलदार कार्यालय छपारा में पदस्थ रोहित कुमार रजक सहायक ग्रेड 3 द्वारा आवेदक के नामांतरण आदेश में हुई त्रुटि सुधार करने के एवज में 13 हजार रिश्वत की मांग की गई है।
जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को योजनाबद्ध तरीके से तहसील कार्यालय छपारा में दबिश दी जहां पर आरोपी ने आवेदक को ग्राम कोटवार छपारा को रिश्वती राशि देने को कहा गया जिसे आवेदन किया था।
इस दौरान आवेदक द्वारा कोटवार रघुनाथ डहेरिया को रिश्वत के 13 हजार रूपये दिये गये और लोकायुक्त पुलिस के टेªप दल द्वारा रिश्वत लेते हुए कोटवार को रंगे हाथ पकडा गया है।
आगे बताया कि ट्रेप दल द्वारा इस मामले में अग्रिम कार्यवाहियां की जा रही है। इस कार्यवाही में ट्रैप दल सदस्य,निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार दीवान निरीक्षक रंजीत सिह व ट्रेप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।’
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :