Seoni: एसपी के नेतृत्व में सिवनी पुलिस की औचक नाइट कॉम्बिंग गश्त, गंभीर अपराधों के आरोपितों को पकडने में की सफलता हासिल

सिवनी, 11 दिसंबर। जिले की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्रीरामजी श्रीवास्तव के नेतृत्व में नाइट कॉम्बिंग गश्त का अभियान शनिवार की दरम्यिानी रात्रि में चलाया जिसमें 24 स्थाई वांरट , 62 गिरफ्तारी वारंट सहित अन्य मामलों में सफलता हासिल की है।
पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने रविवार की रात्रि बताया कि सिवनी पुलिस ने शनिवार की दरम्यिानी रात्रि पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री रामजी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं अगुआई में एक साथ पूरे जिले में गश्त ऑपरेशन चलाया।
जिसके तहत जिले के सभी थाना / चौकी नाइट कांबिंग स्तर पर 04 अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, समस्त थाना प्रभारी सहित 268 अधिकारी/कर्मचारी द्वारा एक साथ हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार सहित गंभीर अपराधों में लंबे समय से फरार 24 स्थाई वारंट, 62 गिरफ्तारी वारंट, 01 फरार आरोपी (धारा 299) जाब्ता फौजदारी सहित अन्य गंभीर अपराधों के 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 06 जिला बदर के अपराधियों की चेकिंग की गई, 68 एचएस अपराधियों की चेकिंग,145 संपत्ति संबंधी एवं सजायाब अपराधियों की चेकिंग, 79 दुपहिया वाहन चालकों की चेकिंग, 247 चार पहिया वाहन चालकों की चेकिंग की गई।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :