केवलारीः छींदा में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
-प्रदीप पंकज राय-
छींदा ( केवलारी ),09 दिसंबर। आज की युवा पीढ़ी का रुझान पारम्परिक खेल कबड्डी के प्रति बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्र में दबी हुई प्रतिभाओं को प्रकाश में लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष सिवनी जिला की तहसील केवलारी के समीपस्थ ग्राम छींदा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा जाता है। इस वर्ष भी प्रतियोगिता के सीजन – 04 के तहत प्रिंस स्टार स्पोर्ट्स क्लब छींदा के तत्वावधान में 09 से 11 दिसम्बर 2022 तक तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित है। जो ए. एस. पी. कान्वेंट स्कूल परिसर छींदा में सम्पन्न होगी।
ग्राम छींदा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष हर्ष पटेल ने उक्ताशय जानकरी देते हुए बताया है कि ग्राम छींदा में दिनांक 09 से 11 दिसम्बर 2022 तक तीन दिन कबड्डी प्रतियोगिता चलेगी। जिसमें प्रथम पुरस्कार 21001रुपये, द्वितीय पुरस्कार 11001रुपये, तृतीय पुरस्कार 8000 रुपये और चतुर्थ पुरस्कार 5001रुपये रखा गया है। प्रतियोगिता की एन्ट्री फीस 501 रुपये है। एन्ट्री फीस फोन पे / गूगल पे प्रफुल्ल कुमार राय के मोबाइल संपर्क 888 98 42 727 में भेजी जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि उक्त कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष स्थानीय शिक्षक डी.के. पटेल के पुत्र हर्ष पटेल हैं। वहीं संरक्षक ग्राम पंचायत छींदा सरपंच श्रीमती सिया बाई रामप्रसाद उइके एवं पंचगण हैं। जबकि मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप पंकज राय हैं। अन्य पदाधिकारियों में, उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत पुँगार के सरपंच सौरभ यादव और कोषाध्यक्ष सोसायटी छींदा के सोनू झारिया तथा सचिव सुरेन्द्र जैन ( लल्लू सेठ) हैं। मंच संचालन की जिम्मेदारी क्रमशः शेख बजीर मंसूरी एवं श्रीकांत राय को सौंपी गई है।
ग्राम छींदा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता सीजन – 04 की जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि ग्राम छींदा में प्रारंभ कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय दिवस पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी, खेल प्रेमियों और समाज के विज्ञ स्वजनों को ससम्मान आमंत्रित किया गया है। जिसमें जिला पंचायत पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मालती मुकेश डेहरिया , जनपद पंचायत केवलारी के अध्यक्ष रणजीत सिंह ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष केवलारी सचिन अवधिया एवं जनपद सदस्य छींदा मुकेश सिंह राजपूत क्रमशः अलग – अलग दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे।
प्रिंस स्टार स्पोर्ट्स क्लब छींदा के सौजन्य से होने वाली ग्राम छींदा की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन व निर्णायक समिति ने कबड्डी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए कबड्डी प्रतियोगिता में पहुँचकर प्रतियोगिता को सफल बनाने अपील की है।
हिन्दुस्थान संवाद