Seoni: उपसंचालक कृषि ने प्रधानमंत्री फसल बीमा रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

सिवनी, 02 दिसंबर। जिले में भारत सरकार, राज्य सरकार एवं एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड भोपाल के सहयोग से रबी मौसम 2022-23 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्रियान्वित की जा रही है। योजना के प्रति कृषकों में जागरूकता लाने के लिए उपसंचालक कृषि, मोरिस नाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ 07 दिसम्बर 2022 तक जिले के ग्रामों भ्रमण कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार एवं कृषकों को जागरूक करेगा।


उप संचालक कृषि ने बताया कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल में हुई नुकसानी के एवज में क्षतिपूर्ति भुगतान कर कृषकों की आर्थिक आय को स्थिर रखना है, जिसमें ऋणी व अऋणी कृषक द्वारा अपनी फसलों का बीमा बैंक / कॉमन सर्विस सेंटर/भारत सरकार के पोर्टल पर जाकर सीधे बीमा किया जा सकता है। बीमा रथ के माध्यम से सभी ब्लॉक तहसील व ग्राम स्तर पर बीमा योग्य किसान बीमा करने की अंतिम तिथि व क्षतिपूर्ति प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां कृषकों को दी जाएगी। सभी कृषकों से अपील की जाती है कि बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 22 से पूर्व अपने संबंधित बैंकों में संपर्क कर अपनी कृषि भूमि से संबंधित आवश्यक दस्तावेज व आधार को अद्यतन कर उक्त जानकारी बैंक में जमा कर अपना फसल बीमा करवाना सुनिश्चित करें साथ ही किसान भाई एक ही बैंक में अपनी प्रीमियम जमा करें योजना अंतर्गत प्रति हेक्टेयर बीमित राशि जिला स्तर पर निर्धारित स्वीकृति ऋणमान होगी जिसका 1.5 प्रतिशत प्रीमियम राशि कृषकों द्वारा देय होगी जैसे गेहूं सिंचित फसल हेतु प्रति हेक्टेयर प्रीमियम 496 गेहूं असिंचित प्रति हेक्टेयर 370 तथा चना फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 564 निर्धारित की किया गया है। शेष प्रीमियम राशि भारत सरकार भारत सरकार द्वारा 50ः50 अनुपात में वहन की जाएगी।

इस अवसर पर सहायक संचालक प्रफुल्ल घोडेस्वार, सहायक संचालक राजेश मेश्राम, सहायक संचालक जी.एस.बावने उपसंचालक कृषि कार्यालय के अधिकारी , कर्मचारी तथा बीमा कंपनी के जिला प्रतिनिधि राकेश पटले, ब्लॉक स्तर के प्रतिनिधि रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :