केवलारी: कब स्वस्थ होगी ग्राम छींदा की बीमार नल – जल योजना ?
ग्राम छींदा की बिगड़ी नल – जल योजना! ,जगह – जगह फूट गई है आयुर्वेद औषधालय वाली पीने के पानी की पाईप लाईन! , पाईप लाईन के चैम्बर में भर गया है गंदा पानी और कीचड़!दूषित पानी, पीने को विवश हैं, ग्राम के रहवासी व नल उपभोक्ता!!
*प्रदीप पकंज राय(छींदा)* केवलारी ,14 नवंबर।जिले की जनपद पंचायत केवलारी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत छींदा में पंचायत एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की उदासीनता व अनदेखी के चलते पीने के पानी की समस्या विगत माह से बनी हुई है। जब इनसे बिगड़ी नल जल योजना को सुधारे जाने की बात ग्रामीणों द्वारा की जाती है तो पंचायत वाले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग वाले ग्राम पंचायत द्वारा कार्य कराये जाने बात करके अपनी जिम्मेदारी से हट जाते हैं।गाँव के सभी वार्डों में पेय जल की क़िल्लत है। शासकीय आयुर्वेद औषधालय छींदा वाली मेन रोड़ की पाईप लाईन फूटने के कारण पीने के पानी की हाय – तोबा मची हुई है। यहाँ पेयजल संकट गहरा गया है। ग्राम छींदा के जागरुक स्वजनों का कहना है कि – हमारे गाँव की नल – जल योजना कभी भी बिगड़ जाती है। यहाँ पीने के पानी की पाईप लाईन के बाल्व के चैम्बर कच्चे बनाये गये हैं। कच्चे चैम्बरों की हाइट कम होने के कारण नालियों का गंदा पानी उसमें भर जाता है और वही पानी फूटी पाईप लाईन के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुँच रहा है।
ग्राम वासियों ने बताया है कि श्री राधे कृष्ण मंदिर के पास, आंगनवाड़ी केन्द्र के सामने का चैम्बर तो कीचड़ से भर गया है। जहाँ आवारा जानवर, यहाँ तक की सुअर भी आने लगे हैं!.. नतीजन दूषित पानी पीकर लोग बीमार हो सकते हैं। बहरहाल ग्राम छींदा की बीमार नल – जल योजना को स्वस्थ कर तकनीकी जानकारों की मदद से नये सिरे से पाईप लाईन को सुधराकर, उचित स्थान पर पाईप लाईन के बाल्व लगाये जायें। बाल्वों पर, जमीन की सतह से उपर अच्छी हाइट वाले पक्के चैम्बर बनाये जाये। तब जाके ग्राम छींदा के वांशिदों को शासन की मंशा के अनुरूप साफ – सुथरा पानी, पीने को मिल पायेगा।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष ग्राम छींदा के कुछ वार्ड में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उप खंड केवलारी के दिशा निर्देशन में, ठेकेदार द्वारा नई पाईप लाईन बिछाकर, जगह – जगह बाल्व लगाये गये थे। पाईप लाईन बिछाने के कार्य में कथित ठेकेदार द्वारा कार्य में लीपा – पोती की गई थी। तभी से पाईप लाईन में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के कारण ग्राम छींदा के नल उपभोक्ताओं को पीने का पानी सुचारु ढंग से नहीं मिल पा रहा है। जिसकी समय – समय पर शिकायत संबंधित विभाग व ग्राम पंचायत छींदा के सरपंच और सचिव की गई। पर पेय जल की समस्या का स्थाई हल नहीं निकल पाया। वर्तमान में ग्राम छींदा में पीने के पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। यहाँ तक की शासकीय आयुर्वेद औषधालय छींदा के नल में पाईप लाईन फूटने के कारण कई दिनों से पेय जल नहीं आया है। ग्राम छींदा, तहसील केवलारी, जिला सिवनी के जागरुक रहवासियों ने अभी हाल ही में पुनः एक शिकायती आवेदन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिवनी को प्रेषित कर, प्रतिलिपि कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सिवनी व एस. डी. एम. केवलारी को सादर अवलोकनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु भिजवाया है।
ग्राम के स्वजन क्रमशः सर्व श्री लखन लाल राय, श्याम झारिया, विनीता ग्वाले, असलम खान, मनोज राय, आयुष शिवेदी, रामप्रसाद राय, शेख नज़ीर मंसूरी, राजेश राय एवं मुनेश्वर नागोत्रा आदि ने ग्राम छींदा की नल जल योजना की जगह – जगह फुटी पाईप लाईन को तकनीकी हिसाब से सुधारे जाने और पीने के पानी के बाल्वों में ढक्कन वाले पक्के चैम्बर बनाये जाने की मांग पंचायत एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सिवनी से की है।
ग्राम छींदा की बिगड़ी नल जल योजना के संदर्भ में, सरपंच ग्राम पंचायत छींदा ( केवलारी ) सिया बाई – रामप्रसाद उइके का कहना है कि हमारे ग्राम छींदा की बिगड़ी नल जल योजना को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तकनीकी जानकारों की मदद से सुधारा जायेगा। शीघ्र ही, फूटी पाईप लाईन ठीक हो जायेगी ।यहाँ नये सिरे से पाईप लाईन डलनी चाहिए तभी लोगों की पीने के पानी की समस्या का स्थाई हल निकल पायेगा।
follow hindusthan samvad on :