सिवनी, 14 नवंबर। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में सोमवार 14 नवम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई समय सीमा बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा 18 नवम्बर से 21 नवम्बर तक आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय मोगली बाल उत्सव की तैयारियों की विस्तार में समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश आयोजनकर्ता शिक्षा सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारियों को दिए। उनहोंने आयोजन की गरिमामय एवं व्यवस्थित आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपते हुए समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सभी विभागाधिकारियों की उपस्थिति रही।

  बैठक में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा 50 एवं 100 दिवस से लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण, जन शिकायत एवं सीएम मॉनिट के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों को त्वरित निराकृत करने के निर्देश दिए गए।     कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा जिले में फर्टिलाईजर की उपलब्धता की समीक्षा कर उपसंचालक कृषि को उर्वरकों के उपयोग को लेकर समय-समय पर किसानों के लिए सलाह जारी करने, डीएपी के विकल्पों का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए साथ ही साथ कृषि आदान सामग्रियों की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने रबी फसल की सिंचाई के लिए भीमगढ़ एवं माचागोरा बांध से पलेवा तथा सिचाईं के लिए दिए जा रहे पानी के कार्यक्रम की जानकारी लेकर आवश्यक जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार किसानों को विद्युत आपूर्ति के लिए निर्देशित किया।   

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :