अमरूद फल बहार नीलामी
सिवनी, 14 नवंबर । सहायक संचालक उद्यान सिवनी डॉ. आशा उपवंशी वासेवार द्वारा जानकारी दी गई कि वर्ष-2022-23 के लिए जिले की रोपणियों की अमरूद फल बहार की नीलामी तिथि एवं स्थल नियत की गई है, शासकीय प्रोजनी आर्चर्ड सिवनी की नीलामी 22.11.2022 को कार्यालय उ. अभी. शास. प्रो. आ. सिवनी में दोपहर 01 बजे होगी।
इच्छुक व्यापारी नियत तिथि एवं स्थल पर समय से 1 घण्टे पूर्व बंद लिफाफे में नीलामी की बोली प्रस्तुत कर सकते हैं। नीलामी की शर्तें एवं विस्तृत नियम तथा फलबहार का अवलोकन कार्यालयीन समय पर अवकाश के दिनों को छोड़कर संबंधित उद्यान अधीक्षक कार्यालय में देखी जा सकती है।
हिन्दुस्थान संवाद
