Seoni: सभी कार्यक्रम व्यवस्थित और गरिमा के साथ संपन्न हो यह हम सब की जिम्मेदारी- आलोक दुबे

सिवनी, 03नवंबर। आगामी 05 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के भव्य और आवश्यकता अनुसार कार्यालय के विस्तारित प्रथम तल का लोकार्पण और प्रदेश स्तरीय युवामोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग के ऐतिहासिक अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेशीय नेताओं का आगमन हो रहा है । यह कार्यक्रम हम सभी कार्यकर्त्ताओं के लिये गौरव का अनुभव देने वाला है। यह सभी कार्यक्रम व्यवस्थित और गरिमा के साथ संपन्न हो यह हम सब की जिम्मेदारी है। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने गुरूवार को भाजपा कार्यालय में जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों एवं भाजपा अध्यक्षीय परिषद के निकायों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों की व्यवस्था संबंधी बैठक में कही ।


भाजपा जिला सहमीडिया प्रभारी मनोज मर्दन त्रिवेदी ने गुरूवार की शाम को जानकारी दी कि भाजपा जिलाध्यक्ष दुबे ने 05 नवंबर को संपन्न होने वाले कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिये यह गौरवपूर्ण क्षण है कि हमें प्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग की मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हो रहा है और भाजपा के प्रथम तल का इसी अवसर पर लोकार्पण हो रहा है इन कार्यक्रमों में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितनंद शर्मा,युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, भाजपा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर, केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री श्रीमती कविता पाटीदार सहित अन्य राष्ट्रीय एवं प्रदेशीय नेतागण पधार रहे है । प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व की गरिमामय उपस्थित हमारे लिये सौभाग्य का विषय है। इन नेताओं का मार्गदर्शन हम सभी को मिलने वाला है पूरे कार्यक्रम में हमें गरिमापूूर्ण तरीके संपन्न कराना हम सबके लिये आवश्यक है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम से संबंधित पूरी तैयारियाँ कर ली गयी है। राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय नेताओं की उपस्थिती के कारण पूरे कार्यक्रम में प्रशासनिक सुरक्षा संबंधी बध्यताएँ रहेगी उन सबका पालन भी हम सबको करना है और उनका सहयोग करना है ।इसके साथ ही माननीय नेताओं ने हमें विशेष आग्रह पर समय दिया है जिसका हम सदुपयोग करें । जिले के इस कार्यक्रम में पधारने वाले नेतागण अलग-अलग मार्गाे से यहाँ पहुँचेंगे संबंधित मार्गाे में भाजपा के पदाधिकारी और जिम्मेदार कार्यकर्त्ता उनकी अगवानी करें और जिले से अच्छा संदेश जाये इसकी सभी को चिंता करना है।
बैठक में 05 नवंबर को संपन्न होने जा रहे कार्यक्रम की बिंदुवार जानकारी जिला महामंत्री जयदीप सिंह चौहान ने देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष सहित समस्त अतिथि नेतृत्व सर्व प्रथम प्रातः 11 बजे लूघरवाड़ा स्थित रजवाड़ा लाँन पहुँचेंगे जहा वे युवा मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन करेंगे तत्पश्चात दोपहर 1बजे भाजपा कार्यालय पहुँचकर प्रथम तल का लोकार्पण एवं पदाधिकारियों से चर्चा तथा भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करेंगे।
संपन्न इस बैठक भाजपा के जिला पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष नगरीय निकाय एवं जनपदों के अध्यक्ष उपाध्यक्षगण सहित अन्य दायित्वान कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :