प्रेस क्लब ऑफ सिवनीः भोलेनाथ की पूजा-अर्चना व अमृत तुल्य नीर का किया प्रसाद ग्रहण, मनाया प्राकृतिक वादियों में दीपावली मिलन समारोह
सिवनी, 31 अक्टूबर । जिला मुख्यालय से नागपुर जाने वाले मार्ग पर महज 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम गोपालगंज से बांयी तरफ जाने वाले मार्ग पर दक्षिण सामान्य वनमंडल के रूखड परिक्षेत्र एवं पेंच पार्क से लगे वन क्षेत्रों के बीच ग्राम राजोला स्थित शासकीय हाईस्कूल रजोला से दायी तरफ कच्चे मार्ग पर महज 06 किलोमीटर दूरी पर स्थित अनेक प्राकृतिक संपदाओं से परिपूर्ण वन क्षेत्र में वन्यजीव को आसानी से विचरण करते देखा जा सकता है। वहीं विलुप्त प्रजाति की जडीबूटिया एवं वन संपदाओं के बीच झरने की कल-कल की आवाज , पशु-पक्षियों का चहकना व चट्टानों के बीच गुफा में भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग विराजित है। तथा इस उद्गम स्थल( बावनथडी नदी) का पानी इतना मीठा है कि इसे पीने के बाद लोग इस अमृत तुल्य पानी की तारीफ किये बिना नहीं रहते है। जिसे देखने के लिए सिवनी जिले के इतिहास में पहली बार पत्रकारों ( प्रेस क्लब ऑफ सिवनी )का एक जत्था रविवार की सुबह पहुंचा जहां उन्होने भगवान भोलेनाथ की पूजन अर्चन कर प्राकृतिक वादियों में रखे गये दीपावली मिलन समारोह के अभूतपूर्व कार्यक्रम का आनंद लिया और वन्यजीवों को करीब से देखा।
जिले के पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ सिवनी के अध्यक्ष अयोध्या विश्वकर्मा सहित संगठन के पदाधिकारियो के नेतृत्व में रविवार की सुबह लगभग 60 से अधिक पत्रकार साथी प्राकृतिक आनंद लेने के लिए बावनथड़ी नदी के समीपस्थ क्षेत्र में बड़ी संख्या में पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों ने प्रकृति के बीच गुफाओं में विराजित भगवान भोलेनाथ की आराधना कर शिवलिंग पर जल चढ़ाया। प्रकृति रूप से पेड़ों की शाखाएं जो झूले की आकृति में निर्मित हो चुकी थी उनमें झूला झूल कर प्रकृति की गोद में आनंद की अनुभूति महसूस की और वन्यजीवों को करीब से देखा वहीं वन क्षेत्र में विलुप्त वन संपदा व चट्टानों के बीच से पानी की धारा जो झरने का रूप लेती है उस अमृत तुल्य नीर का प्रसाद ग्रहण किया और रोजमर्रा के काम से एक दिन पूरी तरह से अलग प्रकृति के साथ जुड़कर एक दूसरे से गले मिलकर स्वादिष्ट व्यंजनों को ग्रहण कर दीपावली मिलन समारोह मनाया। इस दौरान वन क्षेंत्रों में पत्रकारों ने लंगूर , भालू व अन्य वन्यजीवों को करीब से देखा।
उल्लेखनीय है कि प्रकृति ने अपने अनुपम खजाने में अनेकों सौगाते दी है, उन सौगातों में पृथ्वी के नीचे जल, धातु, खनिज तथा लावा आदि का समावेश है वही पृथ्वी के ऊपर बहती नदियों की धारा एवं भूमि पर लगे रंग बिरंगे वृक्ष जो सांस लेने के लिए कार्बनडाइआक्साइड गैस को लेकर प्राण वायु आक्सीजन प्रदान करते है साथ ही घने वृक्षों के बीच दुर्लभ प्राणी शेर चीते बाघ, मोर हिरण आदि अनेक जीव है जो हमें देखने को मिलते है। जिले के कुरई विकासखंड अंतर्गत ग्राम गोपालगंज के निकट मुंडारा बैनगंगा नदी उद्गम स्थल से दो किमी दूर ग्राम रजौला से पगडड़ी सकरा मार्ग से 6 किमी दूर स्थित बावनथडी नदी का उद्गम स्थल है।
चारों तरफ वनों से आच्छादित वन क्षेत्र में चट्टानों के बीच से पानी की धारा निकलती है धारा का बेग इतना तेज है कि जैसे-जैसे आगे बढ़ती है झरने का रूप लेती है और ऐसा लगता है जैसे यह स्थान किसी संत की तपस्या स्थली रहा हो और उन्ही के प्रभाव से यह धारा स्फुटित हुई हो।
नदी के उद्गम के ऊपर चट्टानों के समूह में एक गुफा है जहां पर भगवान शंकर के शिवलिंग को विराजित किया गया है, किवदन्ति है कि कालातंर में यहां पर शेर इस गुफा में भगवान के दर्शन एवं विश्राम के लिए आया करता था उद्गम स्थल का पानी इतना मीठा है कि इसे पीने के बाद लोग इस पानी की तारीफ किये बिना नहीं रहते है।
चूंकि जंगल के अंदर है और गर्मी अथवा ठंड में तो वाहन से जाया जा सकता है लेकिन अन्य मौसम में यहां तक पहुचना कठिन है देखा गया कि यहां पर बंदर बहुतायत पाये जाते है वह भी काले मुंह वाले लेकिन यहां पहुंचने वाले पर्यटको को कभी नुकसान नहीं पहुंचाते। चूंकि विकासखंड की दृष्टि से भले ही यह कुरई में हो लेकिन विधानसभा की दृष्टि से यह क्षेत्र सिवनी में आता है। पत्रकारों ने इस वन क्षेत्र को करीब से देखकर प्रकृति के मनमोहक नजारों को अपने कैमरे में कैद किया।
इस दौरान प्रेस क्लब ऑफ सिवनी के अध्यक्ष अयोध्या विश्वकर्मा, सहित संगठन के पदाधिकारी राकेश नागपाशे, रमेश ठाकरे, महेंद्र सिंह बघेल, संजीव क्रीडिया, राजेन्द्र तरवरे, महेन्द्र शाह मर्सकोले तथा सदस्य एवं पत्रकार साथी मुकेश सेन, महेन्द्र सनोडिया, रूपेश कोहरू, निशांत राजपूत, नरेंद्र सोनी, राजकिशोर पाठक, संतोष श्रीवास गुड्डू,सतीश मिश्रा, रवि सनोडिया, मोनू राकेशिया, सुनील बंदेवार, संतोष दुबे, विक्की कारपेती, शरद दुबे, अशोक बंदेवार, संदीप ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, गोलू भांगरे, दिनेश ठाकुर, संजय विश्वकर्मा, शादाब खान, वाहिद खान, शानू पाशा, अभिनव जैन, गुड्डू नामदेव, विनोद दुबे, विष्णु रजक, विनोद यादव, निशांत ठाकुर, संदेश तिवारी, अजय सोनी सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।